विज्ञापन

Income Tax Raid: रतलाम में आयकर विभाग की दबिश, वरिष्ठ कर सलाहकार के घर और दफ्तर पर मारा छापा

Income Tax Raids in MP Today: रतलाम में भी सोमवार को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इस कार्रवाई में इंदौर की टीम के साथ दिल्ली और मध्य प्रदेश की अन्य यूनिट्स के अधिकारी भी शामिल रहे. रतलाम में की जा रही इस रेड को व्यापक रूप से जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, जो प्रदेश के अन्य शहरों-इंदौर, जबलपुर, रीवा, देवास आदि में समानांतर रूप से की गई.

Income Tax Raid: रतलाम में आयकर विभाग की दबिश, वरिष्ठ कर सलाहकार के घर और दफ्तर पर मारा छापा

Income Tax Raids Madhya Pradesh: प्रदेश के कई बड़े शहरों के साथ-साथ रतलाम में भी सोमवार को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. आयकर विभाग की इंदौर टीम ने सुबह-सुबह रतलाम शहर में स्थित एक वरिष्ठ कर सलाहकार के घर और दफ्तर पर एक साथ दबिश दी. कार्रवाई सुबह करीब 7 बजे बैंक कॉलोनी क्षेत्र में शुरू हुई, जब विभाग की 6 से अधिक गाड़ियां संबंधित स्थान पर पहुंचीं.


सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में इंदौर की टीम के साथ दिल्ली और मध्य प्रदेश की अन्य यूनिट्स के अधिकारी भी शामिल रहे. रतलाम में की जा रही इस रेड को व्यापक रूप से जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, जो प्रदेश के अन्य शहरों-इंदौर, जबलपुर, रीवा, देवास आदि में समानांतर रूप से की गई. इन स्थानों पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और ज्वेलर्स के यहां छापे की खबरें सामने आई है.

घर और दफ्तर दोनों स्थानों पर छापा

रतलाम में जिस कर सलाहकार के यहां छापा मारा गया है, वे शहर के जाने-माने टैक्स कंसल्टेंट माने जाते हैं और कई प्रतिष्ठित कारोबारियों से उनके व्यावसायिक संबंध रहे हैं. टीम ने घर और दफ्तर दोनों स्थानों को घेरकर दस्तावेजों की जांच शुरू की. आयकर विभाग के अधिकारी पुराने रिकॉर्ड, आय-व्यय के दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डेटा और अन्य संदिग्ध फाइलों की बारीकी से पड़ताल की गई.

नहीं जारी की गई कोई जानकारी

हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई में अब तक आयकर विभाग के हाथ क्या लगा है? न ही आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की जब्ती या गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. यह छानबीन देर शाम तक जारी रही और इसके बाद भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई.

यह भी पढ़ें- Judges Transfer News: MP हाईकोर्ट को मिले दो जज, संजीव सचदेवा होंगे नए मुख्य न्यायाधीश

बड़ी बात यह है कि यह छापा प्रदेश भर में एक साथ चल रही आयकर विभाग की बड़ी मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें आर्थिक अनियमितताओं, कर चोरी और संदिग्ध लेनदेन की जांच की जा रही है. फिलहाल,  रतलाम सहित अन्य स्थानों पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई सुर्खियों में है और व्यापारी वर्ग में इसे लेकर हलचल देखी गई.

यह भी पढ़ें- एमपी में सरकारी 108 एंबुलेंस में हो रही नशे की तस्करी, 16.50 लाख रुपये के एमडी ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close