Gaon Chalo Abhiyan: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच अंतर को पाटने के लिए गांव चलो अभियान की शुरूआत कर दी है. पार्टी इस अभियान के जरिए हर बूथ से 51 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करना चाह रही है. इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर “गांव चलो अभियान” के तहत अपने क्षेत्र बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) के ग्राम लाड़कुई पहुंचें. ग्राम लाड़कुई में शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के दीवार लेखन अभियान में सहभागिता कर दीवार पर कमल का फूल बनाया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का गांव चलो अभियान लोकसभा चुनाव में उनके 400 पार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में निर्णायक साबित होगा. आज भारतीय जनता पार्टी के करोड़ो-करोड़ कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के मार्गदर्शन में गांव-गांव में जाकर परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहें हैं. निश्चित ही कार्यकर्ताओं का ये उत्साह लाकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएगा.
आज 'गांव चलो अभियान' के तहत सीहोर जिले के ग्राम लाड़कुई में रहा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 8, 2024
चौपाल पर लोगों से चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं से भेंट भी। बहनों की आत्मीयता ने हृदय को आनंदित किया तो भांजे-भांजियों का प्यार भी पाया।
साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक तथा पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यों की चर्चा… pic.twitter.com/8TkB1SLgtI
शिवराज सिंह चौहान
घर-घर संपर्क, चौपाल पर चर्चा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बुधनी के ग्राम लाड़कुई में विध्यार्थियों और महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने मंदिर दर्शन, स्वच्छता अभियान, घर-घर संपर्क, प्रमुख लोगों से संवाद, चौपाल पर चर्चा, बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार व राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजन से चर्चा की.
लाड़कुई के बड़ा बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 8, 2024
साथ ही पूजा-अर्चना कर सभी नागरिकों के कल्याण की कामना की। pic.twitter.com/bgwXuCmun0
अनुशासन, कड़ी मेहनत और विश्वास
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि, अनुशासित जीवन न रहे तो फिर सफलता नहीं मिल सकती है. मनुष्य जैसा सोचता और करता है वैसा बन जाता है. जीवन में तीन चीज़े बहुत जरूरी हैं पहली अनुशासन, दूसरी कड़ी मेहनत और तसरी विश्वास। भगवान भी उस पर ही विश्वास करते हैं जो अपने आप पर विश्वास करता है. अगर हम यह मानेंगे, कि मैं कैसे फर्स्ट डिवीजन पास हो सकता हूँ मुझमें इतनी बुद्धि नहीं है, इतनी मेहनत ही नहीं कर पाता, अगर आप यह सोचेंगे कि मैं क्या कर सकता हूँ तो आप कुछ नहीं कर पाओगे, लेकिन अगर आपने ठान लिया कि मुझे तो अच्छे नंबर से परीक्षा पास कर फर्स्ट आना ही है तो आप निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे.
मनुष्य अनंत शक्तियों का भंडार है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि, मनुष्य केवल साढ़े तीन हाथ का हाडमास का पुतला नहीं है, वो अमृत का पुत्र है, ईश्वर का अंश है, अनंत शक्तियों का भंडार है. हम में से हर एक गांठ बांध लेना, हर एक अनंत शक्तियों के भंडार हैं, अब ज़रूरत इस बात की है कि, हम अपने आपको पहचाने, तो वैसी क्षमता अपने आप पैदा हो जाएगी, सफलता प्राप्त कर लोगे और इसलिए एक बात आपने पढ़ी होगी कि हमारे अंदर जो दिमाग है, हम उसके दसवें भाग का भी उपयोग नहीं करते हैं, लेकिन जो गहराई में जाता है, सोचता है तो दिमाग में कई आईडियाज आते जाते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हए कहा कि, जब मनुष्य ने देखा कि पक्षी हवा में उड़ रहे हैं तो मनुष्य के मन में विचार आया कि हम हवा में क्यों नहीं उड़ सकते. तो लोग पंख बांधकर हवा में कूदे, उड़ने की कोशिश की, कई लोग नीचे गिरे तो हाथ-पैर टूट गए, लेकिन उनमें से ही एक राइड बंधू थे, जिन्होंने हवाई जहाज का अविष्कार कर दिया और कहा कि, हम उड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : जब घर-घर जा रहा था बारूद तब क्या कर रहा था प्रशासन? हरदा की उपजाऊ मिट्टी में होती रही विस्फोटकों की खेती
यह भी पढ़ें : MP में अतिथि शिक्षकों के हाल बेहाल, दोगुने मानदेय का था वादा, 4 महीने से नहीं मिला पुराना मेहनताना