विज्ञापन

सत्ता के लिए ‘किन्नर गुरु’ को मार डाला? आशा की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, गद्दी ने बढ़ाया संदेह

Shivpuri Kinnar Death: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक किन्नर गुरु आशा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसमें साथी किन्नरों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है.

सत्ता के लिए ‘किन्नर गुरु’ को मार डाला? आशा की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, गद्दी ने बढ़ाया संदेह

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा तहसील से एक किन्नर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इस मौत को साथी किन्नर हत्या की आशंका की नजर से देख रहे हैं. इसे लेकर साथी किन्नरों का अपने ही साथियों पर गंभीर आरोप हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. इस दौरान कुछ किन्नरो ने पुलिस के सामने यह भी आशंका जताई है कि हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई हो सकती है. लिहाजा पुलिस सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है. 

किन्नर की संदिग्ध मौत का यह मामला बुधवार सुबह सामने आया है. आरोप है कि किन्नर की सत्ता हासिल करने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. शिवपुरी जिले की करेरा तहसील से संदिग्ध मौत का मामला किन्नर समुदाय से आया है, जहां किन्नर समुदाय की बुजुर्ग और सत्ताधारी किन्नर आशा का शव उसके ही घर से पुलिस ने बरामद किया है. 

गद्ददी के लिए हत्या की आशंका

किन्नर समुदाय में गुरु शिष्य परंपरा वर्षो से चली आ रही है और गुरु अपने जीवन काल में अपनी सत्ता को अपने योग्य शिष्य के लिए त्यागने की इस परंपरा का निर्वहन करता है. यही किन्नर आशा भी करने वाली थीं लेकिन बताया जा रहा है कि उसके इस फैसले से किन्नर समुदाय की दो किन्नर सहमत नहीं थीं. यही वजह रही कि उन्होंने गला दबाकर अपने गुरु आशा किन्नर की हत्या कर दी. हालांकि मामला अभी पुलिस जांच में है और सभी पहलुओं से पड़ताल की जा रही है. 

किस पर है हत्या का संदेह 

इस मामले में किन्नर समुदाय के कुछ किन्नरो ने अपने ही समुदाय की किन्नर नैना और किन्नर आंचल पर गुरु किन्नर आशा की हत्या का आरोप लगाया है. इन किन्नरो पर आरोप है कि इन्होंने गुरु आशा किन्नर की हत्या पैसों के और सत्ता के लालच में कर दी. 

संदेही किन्नरों को पुलिस ने लिया हिरासत में

इस मामले में दो किन्नरो को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ करते हुए मौजूदा सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड को जांच में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि उसने प्रकरण पंजीबद्ध कर संदेह के आधार पर दो किन्नर को हिरासत में लिया है और अब वह अपनी जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें-फिर बुराड़ी जैसा कांड, फैमिली के 7 सदस्यों ने कार में किया सुसाइड, बागेश्वर धाम की कथा सुनकर लौटा था परिवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close