विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2024

MP के रिहायशी इलाकों में चल रहा था ज‍िस्‍मफरोशी का धंधा, पुल‍िस की रेड से मचा हड़कंप

Jabalpur Sex racket: विश्वनाथ कॉलोनी में सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस की टीम रिहायशी इलाकों में दबिश दी. इस दौरान मौके से आधा दर्जन से अधिक युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले,

MP के रिहायशी इलाकों में चल रहा था ज‍िस्‍मफरोशी का धंधा, पुल‍िस की रेड से मचा हड़कंप

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) के पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस की टीम छापामार कार्रवाई करते हुए सैक्स रैकेट (Sex racket) को पकड़ा. यहां देर रात विश्वनाथ कॉलोनी के एक मकान के अंदर आधा दर्जन से अधिक युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा भारी मात्रा में शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली. यह कार्रवाई महिला थाना और कोतवाली थाना की संयुक्त पुलिस टीम की हैै.

छतरपुर के पॉश एरिया में चल रही थी जिस्म फरोशी

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि थाना क्षेत्र की विश्वनाथ कॉलोनी में सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री और पुलिस बल के साथ संबंधित स्थान पर दबिश दी गई.

आपत्तिजनक हालत में मिले आधा दर्जन युवक-युवतियां

उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई विश्वनाथ कॉलोनी निवासी संतोषी तिवारी के घर पर हुई है. इस दौरान मौके से 6 युवतियों और 2 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 6 पेटी से अधिक अवैध शराब भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है.

अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि संतोषी तिवारी को इससे पहले भी अनैतिक देह व्यापार के मामलों में कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस पकड़ी गई युवतियों को महिला थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़े:MP में करोड़पति भिखारी! साल में इतने लाख है इनकम, आपकी सैलरी से ज्यादा है इनकी कमाई

ये भी पढ़े: Zakir Hussain: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, पिता ने सिखाई जादुगरी, ऐसा रहा सफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close