Preeti Manjhi controversial post : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी द्वारा नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा के पक्ष में किए गए विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर सख्त रुख अपनाया है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक पोस्ट का मामला नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा, शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ा गंभीर मुद्दा है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है.
जांच पूर्ण होने तक प्रीति मांझी के राष्ट्रीय सह सचिव पद पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. पार्टी ने संकेत दिया है कि जांच के बाद आवश्यक और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी का बयान—“हिड़मा नरभक्षी मानसिकता वाला खूंखार हत्यारा”
छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पाठनिया ने इस प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिड़मा एक खूंखार, निर्दयी और नरभक्षी मानसिकता वाला हत्यारा है, जिसने निर्दोष आदिवासियों, नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की निर्मम हत्याएं की हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदे के लिए किसी भी प्रकार की सहानुभूति या समर्थन न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवता का अपमान है. युवा कांग्रेस ने साफ किया कि वह नक्सलवाद की कट्टर विरोधी है और इसे देश एवं प्रदेश की शांति का सबसे बड़ा खतरा मानती है.
ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा–राजे Love Story: बंदूकों के साए में जन्मीं वह प्रेम कहानी, जो मुठभेड़ में साथ ही खत्म हो गई
झीरम घाटी त्रासदी को याद कर भावुक हुई युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस ने कहा कि झीरम घाटी की घटना पार्टी के लिए आज भी एक न भरने वाला घाव है. उस हमले में वरिष्ठ नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं और प्रदेश की राजनीतिक धरोहरों को खोना लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला था. संगठन ने कहा कि हिड़मा जैसे हत्यारों के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति अस्वीकार्य है.युवा कांग्रेस ने सुरक्षा बलों पुलिस, CRPF, BSF और अन्य यूनिटों के साहस, समर्पण और बलिदान को सलाम किया और छत्तीसगढ़ को भयमुक्त और शांतिपूर्ण बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
ये भी पढ़ें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फूटा जोरदार गुस्सा, PWD के SDO को घटिया सड़क निर्माण पर लगाई फटकार