विज्ञापन

चारों लेबर कोड लागू करने पर CM साय ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर है

CG News: चारों लेबर कोड चारों लेबर कोड लागू करने पर छत्तीसगढ़ के CM साय ने PM मोदी का आभार जताया है. आइए जानते हैं सीएम ने क्या कहा? 

चारों लेबर कोड लागू करने पर CM साय ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर है

Chhattisgarh News: श्रमिकों के लिए चारों लेबर कोड लागू कर दिए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के बाद सीएम विष्णु देव साय ने उनका आभार जताया है और कहा कि ऐतिहासिक निर्णय देश के उद्योगों, कामगारों और MSME सेक्टर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. 

दरअसल पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि-

आज मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. हमारी सरकार ने चार लेबर कोड लागू कर दिए हैं. आजादी के बाद यह श्रमिकों के हित में किया गया सबसे बड़ा रिफॉर्म है. यह देश के कामगारों को बहुत सशक्त बनाने वाला है. इससे जहां नियमों का पालन करना बहुत आसान होगा, वहीं ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा मिलेगा.

इसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने पीएम का आभार जताते हुए कहा है कि-

माननीय प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा चारों लेबर कोड लागू किए जाने का ऐतिहासिक निर्णय देश के उद्योगों, कामगारों और MSME सेक्टर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. यह स्वतंत्रता के बाद सबसे व्यापक और प्रगतिशील श्रम सुधार हैं, जो श्रमिकों को सशक्त बनाते हैं और Ease of Doing Business को नई गति देते हैं.

सीएम ने कहा कि इन सुधारों से छत्तीसगढ़ को भी सीधा लाभ मिलेगा. राज्य की 'औद्योगिक विकास नीति 2024–30' में तय किए गए लक्ष्य के अंतर्गत औद्योगिक विकास, नए निवेश, MSME विस्तार और रोजगार सृजन इन कोड्स के लागू होने से और अधिक मजबूत होंगे. सरल अनुपालन और पारदर्शी प्रक्रियाएं छत्तीसगढ़ को देश के सबसे आकर्षक निवेश गंतव्यों में स्थापित करेंगी.सीएम ने कहा कि लेबर कोड लागू होने से श्रमिक वर्ग को भी बड़ी राहत मिलेगी. न्यूनतम वेतन की प्रभावी गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, सुरक्षित कार्यस्थल, समय पर वेतन भुगतान और सेवा-शर्तों की स्पष्टता, ये सभी लाभ उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे और उद्योग–श्रमिक संबंधों को स्थिर बनाएंगे.हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, आपके नेतृत्व में यह ऐतिहासिक सुधार छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और श्रमिक कल्याण को नई ऊंचाई देंगे.

ये भी पढ़ें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का फूटा जोरदार गुस्सा, PWD के SDO को घटिया सड़क निर्माण पर लगाई फटकार  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close