विज्ञापन

MP में करोड़पति भिखारी! साल में इतने लाख है इनकम, आपकी सैलरी से ज्यादा है इनकी कमाई

Millionaire Beggar: इंदौर में भिखारियों के ठाठ और कमाई सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. बीते दिन यहां भिखारियों की कमाई देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, अधिकारियों ने एक महिला भिखारी को पकड़ा है, जिसकी सलाना की कमाई लाखों में है.

MP में करोड़पति भिखारी! साल में इतने लाख है इनकम, आपकी सैलरी से ज्यादा है इनकी कमाई

Millionaire beggar in MP: अक्‍सर हम गली-मोहल्ले, चौराहे, ट्रेन और बस में भिखारियों को गरीब, बेचारा, बेसहारा मानकर पैसे दे देते हैं, लेकिन आप इन भिखारियों के ठाठ और इनकम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ये भिखारी आपसे कहीं ज्यादा कमा रहे है. तो कई ऐसे भिखारी हैं जो भीख मांगकर करोड़पति तक बन चुके हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर से आया है. यहां एक महिला भिखारी एक सप्ताह में 75 हजार रुपये की कमाई की है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इंदौर, भोपाल, लखनऊ, मुंबई के सड़कों पर भिखारी भीख मांग कर करोड़पति बन चुके हैं. 

एक सप्ताह की कमाई 75 हजार रुपये

स्वच्छता में सिरमौर रहने वाले इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने की कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में बीते दिन महिला व बाल विकास विभाग की टीम इंदौर के करीब 14 अलग-अलग जगहों से भिखारियों को पकड़ा. इस दौरान टीम ने एक महिला भिखारी का भी रेस्क्यू किया. महिला भिखारी का सप्ताहिक इनकम जान महिला व बाल विकास विभाग की अधिकारी भी हैरत में पड़ गए. दरअसल, रेस्क्यू के दौरान महिला भिखारी के पास से 75 हजार रुपये मिले, जो महज एक सप्ताह की कमाई थी. 

सलाना 36 लाख रुपये कमा रहे ये भिखारी

बता दें कि अधिकारियों को राजवाड़ा के समीप शनि मंदिर पर भिक्षावृत्ति करते हुए एक महिला मिली. जांच के दौरान अधिकारियों को महिला की साड़ी से 75 हजार रुपये मिले. महिला भिखारी के अनुसार, ये कमाई एक सप्ताह की है. 

लग्जरी लाइफ जीता था इंदौर का भिखारी

वहीं अक्टूबर में इंदौर पुलिस ने 22 भिखारियों की ऐसे गुट को पकड़ा था, जो दिनभर सड़कों पर भीख मांगता था और रात को होटल में जाकर आराम फरमाता था. ये गैंग राजस्थान से इंदौर आए थे. 

इंदौर में करोड़पति भिखारी 

हालांकि इससे पहले फरवरी 2024 में इंदौर से पुलिस ने भीख मांगने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया था. जब महिला ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, इंद्रा नाम की इस महिला भिखारी के पास दो मंजिला मकान, जमीन का प्लॉट था. इसके अलावा वो 20 हजार रुपये का स्मार्टफोन चलाती थी. साथ ही उसके घर में मोटरसाइकिल भी थी. इतना ही नहीं पूछताछ में महिला ने बताया कि 45 दिन में उसने 2.5 लाख रुपये की कमाई की.

ये भी पढ़े: पर्यटन वेबसाइट में शामिल होने वाला छत्तीसगढ़ का जशपुर क्यों है खास? ठहरने का खर्च भी नहीं ज्यादा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close