विज्ञापन

Barwani News: चक्काजाम और मंडी नीलामी में बाधा डालने वाले के खिलाफ शख्त एक्शन, पानसेमल पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Barwani News: पानसेमल–खेतिया स्टेट हाइवे पर हाल ही में किए गए चक्काजाम और पानसेमल कृषि उपज मंडी में नीलामी के दौरान अवरोध पैदा किया गया था. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

Barwani News: चक्काजाम और मंडी नीलामी में बाधा डालने वाले के खिलाफ शख्त एक्शन, पानसेमल पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) में पानसेमल-खेतिया स्टेट हाइवे पर किए गए चक्काजाम और कृषि उपज मंडी की नीलामी प्रक्रिया में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पानसेमल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कृषि उपज मंडी में नीलामी के दौरान अवरोध पैदा किया गया

दरअसल, बीते दिन पानसेमल कृषि उपज मंडी में नीलामी के दौरान अवरोध पैदा करने का मामला सामने आया था. साथ ही पानसेमल–खेतिया स्टेट हाइवे पर चक्काजाम किया गया था. जिसके बाद मंडी व्यापारियों ने पानसेमल पुलिस से  शिकायत  की थी. इस शिकायत के बाद पानसेमल पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. पुलिस जांच में करीब 10 से 15 लोगों की संलिप्तता पाई गई.

दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मंडी व्यापारियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई. जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की भूमिका भी जांच में है.

थाना प्रभारी मंसाराम वोगेन के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया के दौरान कुछ बाहरी लोग हस्तक्षेप कर रहे थे, जिससे व्यापारियों को बाधा का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस जांच में करीब 10 से 15 लोगों की संलिप्तता सामने आई. इसी क्रम में दो आरोपियों  ग्राम मनकुई निवासी नरेन्द्र  (30 वर्ष) और टाकली निवासी शेखर (28 वर्ष​​​​​​​) को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपजेल सेधवा भेज दिया है. 

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

पुलिस का कहना है कि नीलामी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का अवैध हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शेष आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है. पानसेमल पुलिस की इस कार्रवाई से मंडी क्षेत्र में संदेश गया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: NDTV CG Conclave: 'अंतिम सांस ले रहा है नक्सलवाद...' हिड़मा के मारे जाने से पर बोले DGP विवेकानंद सिन्हा

ये भी पढ़ें: Train Canceled: 46 दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेन, इन ट्रेनों के भी बदल गए रूट, यात्रा पर निकलने से पहले यात्रीगण चेक करें लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close