
Sex Racket Busted in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक होटल में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया. मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवतियों को हिरासत में लेकर होटल में मैनेजर के पद पर पदस्थ नेपाली युवती और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर होटल संचालित करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल, ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में होटल स्मार्ट हवेली इन में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम गठित कर संबंधित थाना विश्वविद्यालय पुलिस सहित अन्य पुलिस के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची और छापामार कार्रवाई करते हुए होटल स्मार्ट हवेली इन में छापा मारा. होटल के अंदर पुलिस को आधा दर्जन युवती और दो अलग-अलग कमरों में युवक आपत्तिजनक हालत में युवतियों के साथ मिले. वही होटल के अंदर जब छानबीन की गई तो भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद की हैं.
छत से भाग निकले कई कर्मचारी
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदनी ने बताया कि मौके से पुलिस ने होटल मैनेजर के रूप में कार्यरत नेपाल की एक युवती को भी हिरासत में लिया गया है. हालांकि, होटल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी पुलिस को देखकर होटल की छत के रास्ते भाग निकले. मौके पर मिली महिला मैनेजर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह होटल दीपक शर्मा का है, जो अभी कहीं बाहर हैं.
यह भी पढ़ें- UPI Scam: आप भी UPI से आंखें मूंदकर लेते हैं पेमेंट, तो कभी भी लग सकता हैं चूना, ऐसे लगाई जा रही है चपत
फिलहाल, पुलिस ने होटल से बरामद युवतियों के बयान पर होटल संचालक, होटल की महिला मैनेजर, दो ग्राहक सहित 4 लोगों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मौके से दो ग्राहक और महिला होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर होटल संचालक दीपक शर्मा की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Heart Attacks: 14 साल के छात्र को आया हार्ट अटैक, खाना खाते-खाते तोड़ दिया दम