
UPI Scan And Pay Fraud: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव शहर (Pathalgaon City) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक नाबालिग स्कूली छात्रा अपनी मासूमियत के पीछे छुपकर व्यापारियों को ठगी का शिकार बना रही है. 'क्यूआर स्कैन क्वीन' के नाम से चर्चित यह लड़की फर्जी पेमेंट ऐप के जरिए दुकानदारों को हजारों का चूना लगा रही है.
दरअसल, जशपुर जिले के व्यावसायिक नगरी कहे जाने वाले पत्थलगांव शहर में 9वीं क्लास की एक नाबालिग स्कूली छात्रा अपनी चालाकी से चर्चा में है. यह लड़की अपनी मासूम शक्ल का फायदा उठाकर दुकानों में शॉपिंग करती है और फिर फर्जी पेमेंट ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर 'पेमेंट सक्सेसफुल' का स्क्रीनशॉट दिखाती है. इसके बाद वह तेजी से गायब हो जाती है. इस नाबालिग स्कूली छात्रा ने कपड़े के शोरूम, किराने की दुकान, फल दुकान और यहां तक कि ब्यूटी पार्लर को भी अपना निशाना बनाया है.
एक के बाद एक दुकानदारों को लगा रही है चपत
इस मामले में एक पीड़ित फल व्यवसायी ने बताया कि वह लड़की आई और बोली कि उसके घर में पैसे नहीं हैं, उसे 1500 रुपयों की आवश्यकता है. इसपर उसने भरोसा कर लिया और पैसे दे दिए. उसने फोन पे से पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाया, लेकिन बाद में पता चला कि पेमेंट हुआ ही नहीं. वहीं, एक ब्यूटी पार्लर संचालिका भी इस ठगी का शिकार हुईं, जहां लड़की ने 1100 रुपये का मेकअप करवाया और फर्जी पेमेंट का मैसेज दिखाकर चली गई. दो दिन बाद जब पैसे नहीं आए, तो उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ.
नाबालिग ने ऐसे हासिल की ठगी की ट्रेनिंग
सूत्रों के मुताबिक, इस नाबालिग को ठगी की ट्रेनिंग इंस्टाग्राम के जरिए एक दोस्त से मिली. यह लड़की न सिर्फ पत्थलगांव, बल्कि अंबिकापुर और रायगढ़ जैसे बड़े शहरों में भी अपने कारनामों को अंजाम दे चुकी है. हालांकि, छोटी-छोटी रकम होने की वजह से कई व्यापारी शिकायत दर्ज करने से हिचक रहे हैं, लेकिन इस ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. व्यापारियों को सलाह दी जा रही है कि क्यूआर पेमेंट से पहले बैंक स्टेटमेंट या यूपीआई ऐप में क्रेडिट की पुष्टि ज़रूर करें.
पुलिस ने बताई ये कहानी
हालांकि, इस मामले में पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले की उन्हें जानकारी मिली है. लेकिन किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर वे जांच के बाद कार्रवाई करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि ऐसी घटना होने पर वे तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें.
बहरहाल, पत्थलगांव में 'क्यूआर स्कैन क्वीन' की हरकतों ने दुकानदारों में खलबली मचा दी है. ऐसे में व्यापारियों को अब और सतर्क होने की जरूरत है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन तब तक यह 'स्कैम क्वीन' और कितनों को अपना शिकार बनाएगी, यह देखना बाकी है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन