विज्ञापन

सीहोर के बुमलिया गांव की नहीं बदली सूरत, फिल्में शूट कर फिल्मकारों ने कमाए करोड़ों, गांव के हाथ लगा सिर्फ ढेला

Bumalia Village: सीहोर के बुमलियां गांव के खूबसूरत लोकेशन में फिल्मों को शूटकर फिल्मकार करोड़ों छाप रहे हैं, लेकिन बुमलिया गांव के हिस्से में एक ढेला भी नहीं आ रहा है. इससे बुमलिया ग्राम पंचायत के लोग खासा नाराज है. फिल्मों की शूटिंग से उल्टा गांवों में गंदगी का अंबार सा लग गया है.

सीहोर के बुमलिया गांव की नहीं बदली सूरत, फिल्में शूट कर फिल्मकारों ने कमाए करोड़ों, गांव के हाथ लगा सिर्फ ढेला
Bamulia village of sehore become first choice location for film shooting

Bamulia Village: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले ने सिनेमा जगत में बीते कुछ वर्षो में एक बड़ी पहचान बनाई है..जिले के अनेकों गांवों में फिल्म, वेब सीरीज और रियालिटी शोज की शूटिंग की गई है. फिल्म और वेब सीरीज के निर्माताओं को सीहोर के बुमलिया गांव की प्राकृतिक लोकेशन खूब सुहा रहे है, बावजूद इसके बुमलिया गांव की स्थिति बदहाल है. 

सीहोर के बुमलियां गांव के खूबसूरत लोकेशन में फिल्मों को शूटकर फिल्मकार करोड़ों छाप रहे हैं, लेकिन बुमलिया गांव के हिस्से में एक ढेला भी नहीं आ रहा है. इससे बुमलिया ग्राम पंचायत के लोग खासा नाराज है. फिल्मों की शूटिंग से उल्टा गांवों में गंदगी का अंबार सा लग गया है.

ये भी पढ़ें-शहडोल जिले के युवा खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे जर्मनी, यहां बच्चे-बच्चे में है फुटबॉल के प्रति जुनून

बमुलिया में अभी चल रही है रियालिटी शो 'छोरियां चली गांव' शूटिंग

गौरतलब है जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बमुलिया में वर्तमान में जीटीवी पर प्रसारित रियालिटी शो 'छोरियां चली गांव' की शूटिंग चल रही है. यह शो अलग थीम और अपने ग्रामीण परिवेश के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही है. शो के प्रतिभागियों और निर्माता, निर्देशकों को प्रसिद्धी के साथ मुनाफा भी हो रहा है, लेकिन शूटिंग से पंचायत को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

ग्राम पंचायत बमुलिया को फिल्मों की शूटिंग से नहीं हो रहा है लाभ

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मों की शूटिंग से ग्राम पंचायत बमुलिया को कोई सीधा लाभ नहीं हो रहा है, जिससे गांव वाले नाराज हैं. पूरे दिन यूनिट गांव में फिल्मों की शूटिंग करती है. फिल्म यूनिट पंचायत का खेल मैदान, मंदिर और सरकारी स्कूलों का उपयोग करती है, लेकिन फिल्मों से हुए मुनाफे का एक ढेला भी ग्राम पंचायत को नहीं देती है.

ये भी पढ़ें-ड्यूटी से गायब मिली मेडिकल ऑफिसर ऑन द स्पॉट बर्खास्त, कलेक्टर ने प्राचार्य समेत आधा दर्जन का रोका वेतन

ग्राम पंचायत बमुलिया के सरपंच और सचिव का कहना है कि फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट ग्राम पंचायत बमुलिया में बने स्कूल, मंदिर औऱ खेल का मैदान का उपयोग करते है, लेकिन कोई टैक्स नहीं देते हैं. यही नहीं, फिल्म यूनिट ग्राम पंचायत से अनापत्ति भी नहीं लेती है. 

ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, वीडियो में बाप को मारते दिखा कलयुगी बेटा

शूटिंग से निकलने वाला कचरा गांव के तालाब फेंककर चले हैं फिल्मकार

ग्राम पंचायत का कहना है कि यूनिट शूटिंग के दौरान निकलने वाला कचरा गांव के शिकारपुर तालाब फेंक देते हैं, जिससे गांव का तालाब गंदा हो जाता है, ग्रामीण आकाश परमार ने बताया कि तालाब में गांव के मवेशी पानी पीते हैं, यहां पर प्लास्टिक और बचा हुआ खाना फेंकने से तालाब का पानी दूषित हो रहा है. ऐसे में मवेशियों की जान को भी खतरा है.

फिल्म शूटिंग में उपयोग होने वाले वाहनों से गांव की सड़कें हुईं क्षतिग्रस्त

ग्रामीणों ने बताया कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान रोजाना दिनभर यहां भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है, 70 से 80 वाहन सुबह से रात तक दौडते हैं, इन वाहनों के चलते गांव की सडकें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लोगों की शिकायत है कि एक तो शूटिंग यूनिट द्वारा पंचायत को कोई टैक्स नहीं दिया जाता है, दूसरी और गांव की सडकें क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें-Great Example of Honesty: कचरे वाले ने लौटाया महिला का लाखों का मंगलसूत्र, गलती से कचरा गाड़ी में चला गया था

फिल्मों की शूटिंग के दौरान रोजाना दिनभर गांव की सड़कों पर भारी वाहन आवागमन करते हैं. 70 से 80 वाहन सुबह से रात तक दौडते हैं, इन वाहनों के चलते गांव की सडकें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लोगों की शिकायत है बावजूद इसके शूटिंग यूनिट द्वारा पंचायत को टैक्स नहीं दिया जाता है,

ये भी पढ़ें-कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र बोले, 'हॉस्टल के खाने में मिलते हैं मच्छर और मक्खियां, कलेक्टर साहब बीमार हो जाएंगे हम'

फिल्मों की शूटिंगं के लिए ग्राम पंचायत से अनुमति नहीं लेते है फिल्मकार

ग्राम पंचायत बमुलिया के सचिव महेश परमार ने बताया कि ग्रामीणों से पता चला कि शूटिंग यूनिट ने गांव में फिल्मों की शूटिंगं के लिए ग्राम पंचायत बमुलिया से कोई अनुमति नहीं लेते है और न ही कोई टैक्स जमा करते हैं. पूछने पर यूनिट के लोगों कहते हैं कि, हमने ऊपर से अनुमति ली है, वो गांव में फिल्मों की शूटिंग करते हैं, लेकिन पंचायत से बात नहीं करते हैं.

पंचायत की जगह उपयोग करने के बाद भी फिल्मकार नहीं चुकाते है पंचायत कर

ग्राम पंचायत के सरपंच रामस्वरूप विश्वकर्मा ने बताया कि ट्राली वाले ने गलती से तालाब किनारे कचरा फेंक दिया है, जल्द हटवा दिया जाएगा. शूटिंग वाले अधिकांश निजी जगह पर शूटिंग करते हैं. कभी-कभी पंचायत की जगह भी उपयोग में लाई गई है, लेकिन पंचायत कर नहीं दिया गया है. जनपद पंचायत कार्यालय सीहोर में इस बात की जानकारी पहुंचा दी है। 

ये भी पढ़ें-Missing Girl Turned Married: नाटकीय अंदाज में घर लौटी लापता निकिता लोधी और श्रद्धा तिवारी, 7 दिन बाद शादी करके लौटीं बेटियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close