
Father Death After Beaten Up: बालाघाट जिले में परिवार के सदस्यों द्वारा बंधक बनाकर मारे एक पिता की दर्दनाक मौत हो गई. बेटे, बहू और पत्नी की पिटाई से बुरी तरह से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग के भाई ने बेटे, बहू और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज
कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
मामला थाना परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम कोरजा चार टोला का है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग की पत्नी, उसकी बहू भी उसकी पीटती हुई नजर आ रही है. पिटाई से घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मध्य प्रदेश के परसवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव कोरजा में एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है, जहां 60 वर्षीय बलवंत चौधरी की उनके बेटे, बहू और पत्नी ने जमकर पिटाई की और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के भाई साहेब लाल चौधरी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की… pic.twitter.com/L22CZYCMWy
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 26, 2025
बुजुर्ग की मौत के बाद भाई साहेब लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग की मौत के बाद भाई साहेब लाल चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और बुजुर्ग के बेटे, बहू और पत्नी पर पिटाई का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर मृतक की शव को परिजनों को सौंप दिया हैऔर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में सच सामने आएगा.
ये भी पढ़ें-Viral Video: शराबी का जानलेवा हेडर, ट्रैफिक पुलिस को किया घायल, वायरल हो रहा है वीडियो
ये भी पढ़ें-अर्चना के बाद इंदौर से लापता हुई अब श्रद्धा तिवारी, 60 घंटे बाद भी अता-पता नहीं, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
60 वर्षीय बलवंत को रस्सी से बांधकर बेटे, बहू और पत्नी द्वारा पीटा गया
मृतक के भाई साहेब लाल चौधरी ने बताया कि गत 18 अगस्त को मृतक 60 वर्षीय बलवंत को रस्सी से बांधकर उसके बेटे, बहू और पत्नी द्वारा खूब पीटा गया, जिससे बलवंत बुरी तरह घायल हो गया था. बलवंत को घायल व्यवस्था में स्वास्थ्य केंद्र परसवाडा में भर्ती कराया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत की वजह सामने आ पाएगी
बताया जाता है जिला अस्पताल से बुजुर्ग को गोंदिया रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़ित बुजुर्ग की मौत हो गई. आरोप है कि मृतक बलवंत की मौत के पीछे उसका बेटा, बहूं और पत्नी का हाथ है. मामले पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत की वजह सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें-नोटों के बंडल से भी नहीं डिगा युवक का ईमान, सड़क पर मिले किसान के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर पेश की मिसाल