विज्ञापन

कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र बोले, 'हॉस्टल के खाने में मिलते हैं मच्छर और मक्खियां, कलेक्टर साहब बीमार हो जाएंगे हम'

Horror of Hostel: छात्रों ने रोते हुए जिला कलेक्टर को बताया कि हॉस्टल का खाना खाने से हर दिन कोई न कोई छात्र बीमार पड़ता रहता है, क्योंकि खाने में रोज मच्छर-मक्खी निकलते हैं. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में खाने में हर रोज एक ही सब्जी मिलती है और नाश्ते में सिर्फ पोहा मिलता है.

कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र बोले, 'हॉस्टल के खाने में मिलते हैं मच्छर और मक्खियां, कलेक्टर साहब बीमार हो जाएंगे हम'
MOSQUITOES AND FLIES IN HOSTEL FOOD IN SC HOSTEL SHIVPURI MP

Schedule Caste Hostel: शिवपुरी जिले के अनुसूचित जाति समुदाय के एक छात्रावास ने छात्र गुरुवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और कलेक्टर से हॉस्टल खानों की क्वालिटी को लेकर शिकायत की. छात्रों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस को सौंपने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खाने में मच्छर और मक्खियां मिलते हैं, जिससे छात्र बीमार हो जाएंगे. 

मामला जिले के अनुसूचित जाति छात्रावास का है. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे हॉस्टल के छात्रों ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत में मदद की अपील की है. पत्र में छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें हॉस्टल के खाने में मच्छर मक्खियां परोसे जा रहे हैं , जिससे उनकी सेहत को खतरा हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज

बच्चों की बात को गंभीरता से लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए

रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे छात्रावास के बच्चों की शिकायत  पर जिला कलेक्टर ने बच्चों की बात को गंभीरता से लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि छात्रों के कलेक्ट्रट पहुंचे की खबर फैलते ही  विभाग में हड़कंप मच गया. छात्रावास अधीक्षक ने सफाई में कहा कि बच्चे गलतफहमी का शिकार है.

जिले के छात्रावास में खाने में मेंढक परोसने की बात सामने आई थी

गौरतलब है पिछले दिनों एक छात्रावास में खाने में मेंढक परोसने की बात सामने आई थी. यही नहीं, आंगनबाड़ी केंद्र के खाने में बच्चों को इल्लियां मिली, वो खाना जो पोषण आहार के रूप में बच्चों को दिया जाता है. ताजा मामला जिले के अनुसूचित जाति छात्रावास का है, जहां बच्चों के खाने में मच्छर और मक्खी परोसा गया है.

हॉस्टल के छात्रों द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपा गया पत्र

हॉस्टल के छात्रों द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपा गया पत्र

ये भी पढ़ें-'राइट ब्रदर्स से पहले था पुष्पक विमान', 'पहले अंतरिक्ष यात्री थे हनुमान', केंद्रीय मंत्री के बयानों से मचा घमासान

जिला कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को हॉस्टल के खाने में स्वच्छता का इंतजाम करने, हर रोज खाने की क्वालिटी का वीडियो बनाकर भेजने का निर्देश दिया हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि छात्रावास की छत को ठीक करवाकर मच्छर और मक्खी की दवा का छिड़काव कराएं. 

ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, वीडियो में बाप को मारते दिखा कलयुगी बेटा

रोते हुए छात्र बोले,'साहब, हममें से रोज कोई ना कोई बीमार होता है'

अनुसूचित जाति के छात्रों ने जिला कलेक्टर से रोते हुए बताया कि हॉस्टल का खाना इतना गंदा परोसा जाता है कि उसमें रोज मच्छर-मक्खी निकलते हैं. बच्चों के मुताबिक हॉस्टल का खराब खाना खाने से हर दिन कोई न कोई छात्र बीमार पड़ता रहता है. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में खाने में हर रोज एक ही सब्जी मिलती है और नाश्ते में सिर्फ पोहा मिलता है.

छात्रों ने कलेक्टर को बताया, छात्रावास में भरे पड़े हैं मक्खी-मच्छर

छात्रों ने कलेक्टर ऑफिस में दर्ज शिकायत में बताया कि अनुसूचित जाति छात्रावास की छत से पानी टपकता है और सीलन की वजह से पूरे छात्रावास में मक्खी-मच्छरों का डेरा है. ऐसे में वहां से स्वच्छता की उम्मीद करना बेमानी है. छात्रावास में मक्खी और मच्छरों का आतंक इतना है कि बच्चों को ना पढ़ने देते हैं ना खाने देते हैं.

ये भी पढ़ें-नोटों के बंडल से भी नहीं डिगा युवक का ईमान, सड़क पर मिले किसान के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर पेश की मिसा

छात्रों ने रोते हुए जिला कलेक्टर को बताया कि हॉस्टल का खाना खाने से हर दिन कोई न कोई छात्र बीमार पड़ता रहता है, क्योंकि खाने में रोज मच्छर-मक्खी निकलते हैं. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में खाने में हर रोज एक ही सब्जी मिलती है और नाश्ते में सिर्फ पोहा मिलता है.

ये भी पढ़ें-Great Example of Honesty: कचरे वाले ने लौटाया महिला का लाखों का मंगलसूत्र, गलती से कचरा गाड़ी में चला गया था

हॉस्लल अधीक्षक को हर रोज वीडियो बनाकर भेजने के दिए गए निर्देश

 हॉस्टल के छात्रों की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने अगले आदेश तक छात्रावास अधीक्षक को हॉस्टल के खाने में स्वच्छता का इंतजाम करने और हर रोज खाने की क्वालिटी का वीडियो बनाकर शेयर करने के निर्देश दिया हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि छात्रावास की छत को ठीक करवाकर मच्छर और मक्खी की दवा का छिड़काव कराएं. 

छात्रों को कलेक्ट्रेट में शिकायत करने से रोकने के लिए धमकी दी गई

छात्रों ने बताया कि जब कलेक्ट्रेट ऑफिस हॉस्टल की दुर्दशा की शिकायत करने निकले थे, तो उन्हें कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचने देने के लिए ग्वालियर बायपास पर रोककर उन्हें धमकी दी गई. हॉस्टल अधीक्षक ने छात्रों से कहा कि कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पर छात्रावास से निकाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली थी सोनम, सड़क पर बोरे में मृत मिला आशिक, ऐसे दबोचे गए पति-पत्नी और वो?

पीड़ित छात्रों द्वारा कलेक्ट्रेट ऑफिस में हॉस्टल की दुर्दशा की शिकायत करने की सूचना मिलते वहां पहुंचे हॉस्टल अधीक्षक दीपक तोमर ने दावा किया कि छात्रों को हॉस्टल में अच्छा खाना दिया जा रहा है. उनके मुताबिक छात्र गलतफहमी का शिकार होकर शिकायत कर रहे हैं.

डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर बोले,  अधीक्षक को  समिति बनाने के निर्देश दिए हैं

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर राजकुमार सिंह ने कहा कि छात्रों ने खराब खाने, छत से पानी टपकने और गंदगी की शिकायत की है.हमने अधीक्षक को एक समिति बनाने के निर्देश दिए हैं. छात्रों के सामने भोजन बनाने और उनके भोजन करते समय रोज वीडियो बनाकर भेजने को कहा गया है. समस्याओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं 

ये भी पढ़ें-व्यापम केस: 10 साल बाद सीबीआई कोर्ट में शुरू होगा ट्रायल, 9 डाक्टर समेत 122 आरोपियों के खिलाफ तय होंगे आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close