विज्ञापन

Great Example of Honesty: कचरे वाले ने लौटाया महिला का लाखों का मंगलसूत्र, गलती से कचरा गाड़ी में चला गया था

Example of Honesty: करीब 1 लाख रुपए कीमती मंगलसूत्र ढूंढकर पीड़ित महिला को लौटाने वाले कचरा गाड़ी ड्राइवर की ईमानदारी से प्रभावित होकर वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा ने कचरा गाड़ी ड्राइवर को 1100 रुपए नकद इनाम देकर उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया.

Great Example of Honesty: कचरे वाले ने लौटाया महिला का लाखों का मंगलसूत्र, गलती से कचरा गाड़ी में चला गया था
GARBAGE COLLECTOR, RETURNED LAKHS OF RUPEES MANGAL SUTRA OF DEWAS WOMEN

Garbage Collector: देवास जिले में नगर निगम की कचरा गाड़ी चलाने वाले एक ड्राइवर ने एक महिला का खोया लाखों का मंगलसूत्र लौटाकर ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की. कचरे वाली की ईमानदारी से प्रभावित होकर पार्षद प्रतिनिधि ने ड्राइवर को उसकी ईमानदारी के लिए 1100 रुपए इनाम देकर उसे सम्मानित किया.

करीब 1 लाख रुपए कीमती मंगलसूत्र ढूंढकर पीड़ित महिला को लौटाने वाले कचरा गाड़ी ड्राइवर की ईमानदारी से प्रभावित होकर वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा ने कचरा गाड़ी ड्राइवर को 1100 रुपए नकद इनाम देकर उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-नोटों के बंडल से भी नहीं डिगा युवक का ईमान, सड़क पर मिले किसान के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर पेश की मिसाल

गलती से कचरे के साथ कचरा गाड़ी में चला गया था महिला का मंगलसूत्र

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला का कीमती मंगलसूत्र गलती से कचरे के साथ कचरा गाड़ी में चला गया था. ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए मंगलसूत्र को खोज निकाला और महिला को उसका लाखों का मंगलसूत्र लौटा दिया. ड्राइवर की ईमानदारी से पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा ने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया, फिर 1100 का नकद देकर पुरस्कृत किया.

ड्राइवर की ईमानदारी से प्रभावित होकर पार्षद प्रतिनिधि ने सम्मानित किया

ईमानदारी के मिसाल बने कचरा गाड़ी ड्राइवर की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए पार्षद प्रतिनिधि वर्मा ने कहा कि, जिस प्रकार देश के जवान हमारी सुरक्षा करते हैं, उसी तरह नगर निगम के कर्मचारी भी हमारी सेवा और सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि इस कर्मचारी ने ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है, इसलिए इसका सम्मान किया गया.

ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, वीडियो में बाप को मारते दिखा कलयुगी बेटा

महिला का कीमती मंगलसूत्र गलती से कचरे के साथ कचरा गाड़ी में चला गया था. ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए मंगलसूत्र को खोज निकाला और महिला को उसका लाखों का मंगलसूत्र लौटा दिया. ड्राइवर की ईमानदारी से पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा ने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया

बुरहानपुर जिले में सड़क पर मिला डेढ़ लाख रुपए किसान तक पहुंचाया

उल्लेखनीय है अभी हाल में बुरहानपुर जिले में भी एक युवक ने सड़क पर पड़े मिले एक किसान के डेढ़ लाख रुपए सौंपकर ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की थी. युवक को नोटों से भरी पोटली घर जाते समय रास्ते में मिली. युवक पोटली लेकर सीधे नजदीकी थाने पहुंचा. युवक की ईमानदारी से पुलिस ने पीड़ित किसान को उसका खोया हुआ पैसा पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें-Viral Video: शराबी का जानलेवा हेडर, ट्रैफिक पुलिस को किया घायल, वायरल हो रहा है वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close