विज्ञापन

ड्यूटी से गायब मिली मेडिकल ऑफिसर ऑन द स्पॉट बर्खास्त, कलेक्टर ने प्राचार्य समेत आधा दर्जन का रोका वेतन

Surprise Inspection: कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस शुक्रवार को सोहावल और नागौद विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले थे. उनके साथ सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, SDM जीतेन्द्र वर्मा, CMHO डॉ. एलके तिवारी, DPC विष्णु त्रिपाठी, DCM डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, जनपद CEO प्रतिपाल बागरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ड्यूटी से गायब मिली मेडिकल ऑफिसर ऑन द स्पॉट बर्खास्त, कलेक्टर ने प्राचार्य समेत आधा दर्जन का रोका वेतन
SATNA COLLECTOR DISMISSED MEDICAL OFFICER IN A SURPRISE INSPECTION

On the Spot Action: सतना जिले के तेज-तर्रार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एक बार फिर कर्मचारियों की लापरवाही पर ऑन स्पॉट एक्शन लिया है. शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर स्वास्थ्य विभाग पहुंचे कलेक्टर ने मौके से नदारद रहीं मेडिकल ऑफिसर को बर्खास्त करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिए. इसके अलावा विभाग के प्राचार्य और बीआरसी सहित आधा दर्जन कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश भी जारी कर दिया.

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस शुक्रवार को सोहावल और नागौद विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले थे. उनके साथ सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, SDM जीतेन्द्र वर्मा, CMHO डॉ. एलके तिवारी, DPC विष्णु त्रिपाठी, DCM डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, जनपद CEO प्रतिपाल बागरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Missing Girl Turned Married: नाटकीय अंदाज में घर लौटी लापता निकिता लोधी और श्रद्धा तिवारी, 7 दिन बाद शादी करके लौटीं बेटियां

कलेक्टर ने मरीजों की पहचान और उपचार के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए

इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे कलेक्टर ने नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) मरीजों की पहचान और उपचार के लिए नियमित कैम्प लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों की सूची पर जानकारी अधूरी मिलने पर सीएचओ को पोर्टल के साथ-साथ मैन्युअल रजिस्टर में भी रिकॉर्ड रखने को कहा.

छात्रों को किताबें नहीं मिलने पर हेडमास्टर व बीआरसी के वेतन वृद्धि पर रोक

मुड़हा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कक्षा 6 में संस्कृत की किताबें नहीं मिलने पर हेड मास्टर कल्याणपति चतुर्वेदी, जन शिक्षक उदय तिवारी और BRC दिवाकर तिवारी की 1 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए. वहीं, मुड़हा कला के विद्यालय में क्षतिग्रस्त किचेन शेड की स्थिति पर भी 3 अधिकारियों की वार्षिक वृद्धि रोकने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, वीडियो में बाप को मारते दिखा कलयुगी बेटा

सोहावल और नागौद विकासखंड के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एक महिला द्वारा चश्मा न मिलने की शिकायत पर सीएमएचओ को निर्देशित किया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के डीपीएम और एपीएम को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए.

पीएचसी से 6 महीने से गायब चल रही मेडिकल ऑफिसर की सेवा होगी समाप्त

जसो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान पता चला कि संविदा पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीना सरकार छह माह से ड्यूटी से गायब हैं. ऐसे में उनकी सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया. वहीं, जसो के बालिका हॉस्टल से संलग्न हायर सेकेंडरी स्कूल में किताबें पूरी नहीं मिलने पर प्राचार्य के वेतन वृद्धि रोक लगाने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें-Heartwarming Video: गणेश चतुर्थी पर बच्चों ने जीता दिल, मानव शृंखला के जरिए बनाई भगवान गणेश की मनमोहक आकृति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close