
On the Spot Action: सतना जिले के तेज-तर्रार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एक बार फिर कर्मचारियों की लापरवाही पर ऑन स्पॉट एक्शन लिया है. शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर स्वास्थ्य विभाग पहुंचे कलेक्टर ने मौके से नदारद रहीं मेडिकल ऑफिसर को बर्खास्त करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिए. इसके अलावा विभाग के प्राचार्य और बीआरसी सहित आधा दर्जन कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश भी जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें-Missing Girl Turned Married: नाटकीय अंदाज में घर लौटी लापता निकिता लोधी और श्रद्धा तिवारी, 7 दिन बाद शादी करके लौटीं बेटियां
कलेक्टर ने मरीजों की पहचान और उपचार के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए
इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे कलेक्टर ने नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) मरीजों की पहचान और उपचार के लिए नियमित कैम्प लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों की सूची पर जानकारी अधूरी मिलने पर सीएचओ को पोर्टल के साथ-साथ मैन्युअल रजिस्टर में भी रिकॉर्ड रखने को कहा.
छात्रों को किताबें नहीं मिलने पर हेडमास्टर व बीआरसी के वेतन वृद्धि पर रोक
मुड़हा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कक्षा 6 में संस्कृत की किताबें नहीं मिलने पर हेड मास्टर कल्याणपति चतुर्वेदी, जन शिक्षक उदय तिवारी और BRC दिवाकर तिवारी की 1 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए. वहीं, मुड़हा कला के विद्यालय में क्षतिग्रस्त किचेन शेड की स्थिति पर भी 3 अधिकारियों की वार्षिक वृद्धि रोकने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, वीडियो में बाप को मारते दिखा कलयुगी बेटा
पीएचसी से 6 महीने से गायब चल रही मेडिकल ऑफिसर की सेवा होगी समाप्त
जसो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान पता चला कि संविदा पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीना सरकार छह माह से ड्यूटी से गायब हैं. ऐसे में उनकी सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया. वहीं, जसो के बालिका हॉस्टल से संलग्न हायर सेकेंडरी स्कूल में किताबें पूरी नहीं मिलने पर प्राचार्य के वेतन वृद्धि रोक लगाने के आदेश दिए.