
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई. अतिवृष्टि से रामघाट सहित कई इलाके जलमग्न हो गए. इस दौरान चिंतामन क्षेत्र स्थित दाउद खेड़ी गांव में एक स्कूल बस और सरकारी स्कूल में में कुछ छात्र एवं शिक्षक फंस गए थे.
होमगार्ड के जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि स्कूल में शिक्षक और छात्रों के फंसे होने की सूचना पर प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र त्यागी एसडीईआरएफ टीम के साथ पहुंच गए. स्कूल चारों ओर से पानी से घिरा हुआ था. यहां छात्र और छात्राओं को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर एवं ट्रालों की मदद से निकाल लिया था, लेकिन 6 शिक्षक वहीं फंसे थे. इस पर एसडीईआरएफ की टीम ने नाव के माध्यम से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. टीम के इस सहासिक कार्य के लिए उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.
जिले में 147 मिमी वर्षा हुई
वैधशाला के रिकॉर्ड अनुसार, बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उज्जैन जिले में 147 मीमी वर्ष दर्ज की गई, जो इस वर्षा काल की 1 दिवस में सर्वाधिक बारिश है. वहीं, अब तक 25 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.
ये भी पढ़ें- मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, गर्भवती महिला को पालकी में लेकर गया परिवार; 2 किमी बाद रास्ते में हुआ प्रसव