
MP School Education Department: स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र (Rajya Shiksha Kendra Madhya Pradesh) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic Session 2024-25) में प्रदेश की सभी सरकारी स्कूल (Government Schools), मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल (Private School), अनुदान प्राप्त स्कूल और डाईस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5वीं और 8वीं में पढ़ रहे बच्चों के लिये एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा निर्धारित पाठ्य पुस्तकों एवं पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं. यह निर्देश सभी जिलाें के कलेक्टर को भी जारी कर दिये गए हैं.
ऐसे दिए जाएंगे नंबर
जारी निर्देश में परीक्षा परिणाम के लिये अतिरिक्त अंक (सरचार्ज नंबर) निर्धारित किये गए हैं. अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिये अधिभार अंक 20, वार्षिक परीक्षा लिखित अधिभार अंक 60 और वार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट कार्य के लिये अधिभार अंक 20 निर्धारित किये गए हैं.
यहां भी देख सकते हैं दिशा निर्देश
वार्षिक परीक्षा के लिये शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं और 8वीं के लिये पंजीकृत परीक्षार्थी के लिये कक्षावार, विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार निर्मित कराये गये प्रश्न-पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे. परीक्षा के आयोजन संबंधी समय-समय पर जारी निर्देश मध्यप्रदेश राज्य एजुकेशन पोर्टल की वेबसाइट https://www.educationportal.mp.gov.in/ देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Antyodaya Diwas 2024: एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के प्रणेता... CM मोहन यादव ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : ADB का ऐलान- लोकहित के लिए MP को मिलता रहेगा पूरा वित्तीय सहयोग
यह भी पढ़ें : MP Education System: बिन शिक्षक सब सून, 46 जिलों की 1275 स्कूलों में शिक्षक शून्य, कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल?
यह भी पढ़ें : Tobacco Addiction: तंबाकू की समस्या से हैं परेशान! अब GMC में हर तरह का समाधान, खुल गया अलग से सेंटर