Saurabh Sharma Surrender: 52 किलों गोल्ड वाले सौरभ शर्मा ने भोपाल के लोकायुक्त स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. हालांकि इसे लेकर अभी सस्पेंस है. ED और लोकायुक्त के छापे के बाद से धनकुबेर सौरभ शर्मा फरार था. दरअसल, 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा था. इसके बाद भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र के पुणे में भी छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान सौरभ शर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी, इसके साथ ही इसके दोस्त चेतन सिंह गौर की गाड़ी से सोना भी बरामद किया गया था. इस कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश मिला था.
17 दिसंबर को हुई कार्रवाई में सौरभ के घर से 12 लाख रुपये कैश, घर के लगभग 245 किलो चांदी, डिजिटल डिवाइस, सोने-हीरे के जेवर, कई कारें, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली मशीन मिली थी. इसके अलावा बैंक खातों से 30 लाख रुपये की राशि जब्त किया गया था.
सौरभ शर्मा के ठिकानों से 93 करोड़ की संपत्ति बरामद
लोकायुक्त की छापेमारी में सौरभ शर्मा के दो ठिकानों से 4 करोड़ रुपये नकद, 245 किलो चांदी समेत कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें मिली थी. जिसके बाद ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र के पुणे में भी छापा मारा था. इस दौरान सौरभ के इन ठिकानों से कुल 93 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी मिली.
RTO हवलदार सौरभ शर्मा ऐसे बना करोड़पति
बता दें कि पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे, लेकिन 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति मिली थी. हालांकि सात साल तक नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था. इसके बाद सौरभ ने काली कमाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़े: 55 KG गोल्ड वाले सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी'! हर महीने करता था करीब 300 करोड़ की वसूली, किसको जाता था हिस्सा?