कमाल है ये युवा किसान! शानदार नौकरी छोड़ शुरु की फूल की खेती, अब 40 लाख तक हो रही कमाई
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
अक्सर युवा नौकरी की तलाश में दूसरे शहर या दूसरे देश जा रहे हैं.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवा अमेरिका की नौकरी छोड़कर खेती शुरू की.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
बिलासपुर के पास तखतपुर क्षेत्र का ग्राम बिनौरी के रहने वाले शुभम दीक्षित नौकरी छोड़कर फूल की खेती शुरू की.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
शुभम दीक्षित अब रजनीगंधा, जरबेरा, सेवंती और ग्लेडियस की खेती कर रहे हैं.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
शुभम इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वो बैंक ऑफ अमेरिका में सालाना 24 लाख रुपये की कमाई कर रहे थे.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
लेकिन उन्होंने अमेरिका की नौकरी छोड़कर खेती को अपना करियर बनाने का फैसला किया.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
शुभम ने 5 एकड़ की जमीन पर 70 हजार रजनीगंधा के पौधे लगाए, जबकि 26 हजार जरबेरा के पौधे उगाए हैं.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
हालांकि खेती शुरू करने से पहले शुभम ने बाजार का गहन अध्ययन किया.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
शुभम दीक्षित ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर फूलों की खेती कर रहे हैं.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
शुभम दीक्षित ने बताया कि फूल की खेती से उन्हें हर साल लगभग 26 लाख मुनाफा हो रहा है.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
बता दें कि जरबेरा की खेती से हीं शुभम को 10-12 लाख रुपये की आय सलाना हो रही है.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
एक एकड़ में 26,000 जरबेरा के पौधे लगाए हैं. इसके अलावा 2.5 एकड़ में रजनीगंधा, एक एकड़ में ग्लेडियस और आधे एकड़ में सेवंती की फूल लगाए हैं.
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
Image Credit: NDTV/ दुर्गा प्रसाद मिरधा
शुभम को फूल की खेती में कुल 60 लाख रुपये की लागत आई. हालांकि इसके लिए सरकार ने दीक्षित को 50 फीसदी सब्सिडी दी.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here