विज्ञापन

लीला साहू के घर तक सड़क की होने लगी मरम्मत, कांग्रेस विधायक ने अपने पैसों से शुरू कराया काम

Leela Sahu Rao Construction: लीला साहू की सड़क की समस्या एनडीटीवी के द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई थी. लीला साहू की सड़क समस्या का चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने संज्ञान लिया है. निजी निवेश से जर्जर सड़क में मरम्मत का काम शुरू हो गया है.

लीला साहू के घर तक सड़क की होने लगी मरम्मत, कांग्रेस विधायक ने अपने पैसों से शुरू कराया काम

लंबे समय से सड़क के लिए संघर्ष कर रहीं लीला साहू की मेहनत रंग लाई है. सीधी जिले की गजरी से खड्डी से बीच की सड़क बनना शुरू हो गई है. पिछले कुछ समय से लीला साहू ने बड़े मंत्रियों से लेकर स्थानीय भाजपा सांसद डॉ राजेश मिश्रा तक को घेरा था. सोशल मीडिया पर लीला साहू और सड़क की चर्चा खूब होने लगी थी, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ.

ऐसे में चुरहट से कांग्रेस विधायक नेता अजय सिंह राहुल ने खड्डी खुर्द से लीला साहू के घर तक जर्जर सड़क की मरम्मत का काम निजी निवेश से कराने का जिम्मा उठाया है.खड्डी खुर्द से गजरी के बीच दूरी 10 किलोमीटर है, जिसमें से आधी सड़क की मरम्मत का कार्य चुरहट विधायक करा रहे हैं. 

लीला साहू ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में सड़क के मरम्मत का कार्य चुरहट विधायक करा रहे हैं. यह क्षेत्र वासियों के लिए खुशी की बात है कि बरसात के दिनों में आवागमन बहाल हो जाएगा. घर तक एंबुलेंस वाहन भी पहुंच जाएगा.

शासन-प्रशासन कर रहा वादा खिलाफी

लीला साहू ने कहा कि शासन-प्रशासन ने कोई कार्यवाही शुरू नहीं की. उसके द्वारा वादा खिलाफी की जा रही है. 10 किलोमीटर तक डामर वाली सड़क का निर्माण होना चाहिए, जिससे कि क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा सुविधा मिल सके. मेरे बार-बार अनुरोध के बाद भी शासन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा है. चुरहट क्षेत्र के विधायक अजय सिंह राहुल ने हम सब की परेशानी को समझा है और अपने तरफ से खड़ी खुर्द से घर तक की सड़क को मरम्मत जा कराया जा रहा है.

डामर वाली सड़क चाहिए- लीला

लीला साहू ने कहा कि डामर वाली सड़क का निर्माण हो, जिससे कि आवागमन बेहतर हो सके. गजरी से खड्डी खुर्द पहुंच मार्ग की दूरी 10 किलोमीटर है और यहां 10 किलोमीटर डामर वाली युक्त सड़क का निर्माण होना चाहिए. यही मेरी मांग पहले भी रही है और कल भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- कार्यक्रम 40 मिनट का, घोटाला 10 लाख का... नाश्ता-पानी कुछ नहीं, बिजली की दुकान से किराये पर लिए थे चादर-गद्दे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close