विज्ञापन

कैसे कार में आया 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश? सौरभ शर्मा केस में ED ने चार्जशीट में किया पर्दाफाश

Saurabh Sharma Case: लोकायुक्त पुलिस ने RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर 17 दिसंबर को छापा मारा था. इसके बाद ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा के ग्वालियर और पुणे स्थित ठिकानों पर छापे मारे. इस दौरान जांच एजेंसियों को 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी.

कैसे कार में आया 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश? सौरभ शर्मा केस में ED ने चार्जशीट में किया पर्दाफाश

RTO Constable Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा केस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा सौरभ, प्यारे लाल, विनय की कॉल डिटेल से हुई है. दरअसल, ED की चार्जशीट में 52 किलो सोने, 11 करोड़ कैश का पर्दाफाश किया गया है. ED की चार्जशीट के अनुसार, सोने और नगदी से भरी कार को सौरभ के ड्राइवर प्यारेलाल केवट ने छुपाया था.

छापेमारी के दौरान सौरभ शर्मा ने ड्राइवर को किया था फोन

लोकायुक्त की छापे की कार्रवाई के दौरान सौरभ शर्मा ने ड्राइवर प्यारेलाल केवट को फोन किया था और फोन पर उसके मौसेरे जीजा बने विनय हासवानी से संपर्क करने की बात कही थी. इसके बाद विनय और ड्राइवर ने कार को मेंडोरी स्थिति खाली प्लॉट में खड़ी की थी. खाली प्लॉट विनय और उसके रिश्तेदार किशन अरोरा का पार्टनरशिप में है. 

सौरभ शर्मा का ड्राइवर फरार

बता दें कि 11 अप्रैल को सौरभ शर्मा और चेतन शरद की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. वहीं प्यारेलाल की गिरफ्तारी को लेकर ईडी आरोपियों की जमानत का विरोध करेगी. हालांकि सौरभ शर्मा का ड्राइवर प्यारेलाल अब भी फरार है. 

ये भी पढ़े: Priyansh Arya: कौन हैं प्रियांश आर्य? जिसने CSK के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, तुफानी पारी में जड़े 9 गगनचुंबी छक्के

52 किलो सोना और 245 किलो चांदी जब्त

बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने 17 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 4 करोड़ रुपये कैश, 245 किलो चांदी, सोने और हीरे के जेवरात, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली 7 मशीनें मिली थी. इसके बाद आयकर विभाग को भोपाल के जंगल से एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी मिले थे, ये कार चेतन सिंह के नाम पर था.  इसके बाद ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने पूर्व कॉन्स्टेबल के भोपाल, ग्वालियर और पुणे स्थित ठिकानों पर छापे मारे. कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसियों को 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी.

लोकायुक्त पुलिस ने किया था सौरभ शर्मा को गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने 28 जनवरी को सौरभ शर्मा को गिरफ्तार था. इसके बाद चेतन सिंह और शरद जायसवाल को गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त, 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close