
IAS Award To 16 SAS Officers Of MP: मध्य प्रदेश कैडर के राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत किया गया है. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (DoPT) ने सोमवार 8 सितंबर को वर्ष 2023 और 2024 के लिए उपलब्ध IAS पदों पर यह आदेश जारी किया. इसमें दोनों वर्षों से 8-8 अधिकारी शामिल हैं. इस बार की सूची में खास बात यह है कि राकेश कुशरे और नंदा भलावे कुशरे दोनों को पदोन्नति मिली है.
इनकी मिली पदोन्नति
इन SAS अधिकारियों को लंबे इंतजार के बाद यह मौका मिला है. इनमें कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जो विभागीय जांच के चलते पहले पदोन्नति से वंचित रह गए थे, लेकिन अब क्लीनचिट मिलने पर उन्हें भी IAS बनने का मौका मिला है. विभागीय जांच से क्लीनचिट मिलने के बाद नारायण प्रसाद नामदेव और डॉ. कैलाश बुंदेला को भी IAS का दर्जा मिला है. लंबे समय तक जांच लंबित रहने के कारण इन्हें पहले प्रमोशन से रोका गया था. उज्जैन नगर निगम के पूर्व कमिश्नर आशीष पाठक और वर्तमान में अपर कलेक्टर संतोष कुमार टिगोर भी इस बार IAS में पदोन्नत हुए हैं. दोनों ने नगरीय प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं.
2023 बैच से IAS बने ये अधिकारी
- नारायण प्रसाद नामदेव
- डॉक्टर कैलाश बुंदेला
- नंदा भलावे कुशरे
- अनिल कुमार डामोर
- सविता झानिया
- सारिका भूरिया
- कमल सोलंकी
- जितेंद्र सिंह चौहान
2024 बैच से ये अधिकारी बने IAS
- संतोष कुमार टिगोर
- निशा डामर
- राकेश कुशरे
- शैली कनाश
- रोहन सक्सेना
- कविता बतुला
- सपना अनुराग जैन
- आशीष कुमार पाठक
दो साल की प्रक्रिया, पिछले महीने हुई DPC
इन पदोन्नतियों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक पिछले महीने हुई थी. इसमें 2023 और 2024 दोनों सालों के लिए उपलब्ध पदों पर चर्चा की गई थी. अब DoPT द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद इन सभी 16 अधिकारियों को IAS में शामिल कर लिया गया है.
ये SAS अफसर नहीं बन पाए IAS
राज्य प्रशासनिक सेवा के कुछ वरिष्ठ अफसर इस प्रमोशन की दौड़ में पीछे रह गए. इनमें विवेक सिंह और पंकज शर्मा जैसे वरिष्ठ नाम शामिल हैं, जो IAS अवॉर्ड के लिए तय अधिकतम आयु सीमा (56 वर्ष) पार कर चुके हैं. इसके अलावा जयेंद्र कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, कमल चंद्र नागर, द्वारका प्रसाद बर्मन, कमलेश पुरी और सरोधन सिंह विभागीय जांच या अन्य कारणों से IAS बनने से वंचित रह गए.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: सावधान! बरगी डैम की गैलरी में बड़ा लीकेज; जानिए जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Fertilizers Crisis: सड़क पर फिर उतर गए किसान; सतना-पन्ना मार्ग किया जाम, खाद को लेकर अन्नदाता परेशान
यह भी पढ़ें : Indore MY Hospital: चूहों के कुतरने से हुई मौत पर प्रकरण दर्ज; नवजात शिशुओं की मौत पर सियासत जारी