
Fertilizers Crisis in MP: सतना जिले में खाद की कमी (Fertilizers Crisis) को लेकर किसानों का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर देखने को मिला. सोमवार 8 सितंबर सुबह से ही सिविल लाइन स्थित खाद गोदाम (Khad Godam) के बाहर लाइन में लगे किसानों को जब खाद नहीं मिली, तो उन्होंने सतना-पन्ना मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन (Farmers Protest) किया. राज्य में किसानों को समय रहते खाद व बीच समय पर न मिलने का आरोप कांग्रेस और अन्य लोग लगाते रहे हैं, साथ ही ऐसी भी तस्वीर आती रही हैं कि किसानों की सहकारी समितियां और वितरण केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी है. उसके बाद से ही राज्य में खाद का संकट होने की बात कही जा रही है.
किसानों का क्या कहना है?
किसानों का कहना है कि वे सुबह-सुबह खाद खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. इससे उनकी फसलें खराब होने की कगार पर हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करे.
यह पहली बार नहीं है जब सतना में खाद की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया है. बीते कुछ हफ्तों से जिले के विभिन्न इलाकों से लगातार खाद की किल्लत की खबरें आ रही हैं. किसानों का आरोप है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा, जिससे उनकी परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं.
वहीं विधानसभा में कांग्रेस ने खाद-बीज का संकट होने का आरोप लगाया था और विधानसभा परिसर में प्रदर्शन भी किया था. खाद की स्थिति को लेकर जब कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि राज्य के किसी भी हिस्से में खाद का कोई संकट नहीं है. अगर कोई जिले का नाम या तहसील अथवा गांव का नाम बताता है तो वहां खाद भिजवाएगी. यह बात मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं.
यह भी पढ़ें : Poster War: लापता मिनिस्टर! "हमारे कृषि मंत्री कहां हैं?"; अन्नदाता परेशान, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: सावधान! बरगी डैम की गैलरी में बड़ा लीकेज; जानिए जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : WhatsApp Outage: वॉट्सऐप डाउन; यूजर्स ने कहा- मैसेज भेजने और स्टेटस अपडेट करने में आ रही परेशानी
यह भी पढ़ें : TMC विधायक की धमकी; छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम का पलटवार, बांग्लादेशी घुसपैठ पर यह कहा