
Indore MY Hospital Rat Bite Case: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के कुतरने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल, एमवाय अस्पताल में पिछले दिनों चूहों के कुतरने से दो नवजात शिशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे; बाद में उनकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर जमकर सियासत भी हुई और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट भी तलब की. इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) के प्रशासन पर झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जनजातीय समुदाय के एक संगठन ने सोमवार को आरोप लगाया कि अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती एक नवजात बच्ची के हाथ की चारों अंगुलियां चूहे कुतर गए थे.
पुलिस केस दर्ज
अब पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि एक बच्ची धार जिले की रहने वाली थी और उसे उपचार के लिए इंदौर लाया गया था. इंदौर में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी, उसके चलते उसका मर्ग कायम कर पूरे मामले में जांच के लिए डायरी धार भेजी गई है. धार पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच करेगी.
इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा कुतरे जाने से नवजात शिशु की दर्दनाक मौत
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 8, 2025
जब परिजनों ने घर पर शव से कपड़े हटाए, तब यह वीभत्स दृश्य सामने आया। लेकिन अफसोस, इतनी भयानक घटना के बाद भी प्रदेश का सिस्टम, प्रशासन और सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।
अस्पताल की लापरवाही का सबसे बड़ा… pic.twitter.com/ZB3u7XQnRq
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एमवाय अस्पताल में हुई घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के राजेंद्र नगर स्थित आवास के कार्यालय में चोरों ने धावा बोला था. इस मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
एडीशनल डीसीपी दंडोतिया ने बताया है कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इन फुटेज में पांच लोग नजर आ रहे हैं. इन सभी के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं. इसलिए आसपास के अन्य सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की जल्दी ही पहचान कर ली जाएगी. आशंका इस बात की है कि ये आरोपी बाहर के गैंग के सदस्य हो सकते हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की जांच को खतरा भी बताते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान
यह भी पढ़ें : Poster War: लापता मिनिस्टर! "हमारे कृषि मंत्री कहां हैं?"; अन्नदाता परेशान, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: सावधान! बरगी डैम की गैलरी में बड़ा लीकेज; जानिए जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : MP News: मीका सिंह ने की CM मोहन यादव से मुलाकात; मध्य प्रदेश सरकार की इस पहल को सराहा