![Ravidas Jyanati: संत रविदास सबके हैं! PM मोदी से CM मोहन तक किसने संत शिरोमणि को कैसे किया याद? Ravidas Jyanati: संत रविदास सबके हैं! PM मोदी से CM मोहन तक किसने संत शिरोमणि को कैसे किया याद?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/1pfb3l1g_ravidas-jayanti-2025-pm-modi_625x300_12_February_25.png?downsize=773:435)
Guru Ravidas Jayanti 2025: संत शिरोमणि रविदास (Sant Shiromani Ravidas) को उनकी 648वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नमन किया. पीएम मोदी ने उन्हें समाज के कमजोर और वंचित वर्गों का पथ-प्रदर्शक बताया. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि संत रविदास जी के जीवन के विचार समूची मानवता के लिए अद्वितीय है. महान संत शिरोमणि ने सामाजिक सद्भाव और समानता की जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की, उसका मंगल प्रकाश हम सबको सर्वदा कर्तव्य पथ पर चलते हुए मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.
पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन और वंदन। समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे। pic.twitter.com/iP1nGEb2oo
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2025
संत रविदास सबके हैं और सब संत रविदास के हैं : PM Modi
संत रविदास की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में पीएम मोदी उनकी आरती करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन और वंदन. समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया. सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे."
इस वीडियो में पीएम मोदी संत रविदास की एक प्रतिमा पर पुष्पार्पण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी कह रहे हैं, "संत रविदास सबके हैं और सब संत रविदास के हैं. रविदास जी उस भक्ति आंदोलन के संत थे जिसने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी. रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया था. ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ उन्होंने उस दौर में आवाज उठाई थी. उन्होंने समता और समरसता की शिक्षा भी दी. उन्होंने हमेशा दलितों और वंचितों की विशेष चिंता भी की. आज हमारी सरकार रविदास जी के विचारों को आगे बढ़ा रही है. सरकार सबकी है. सरकार की योजनाएं सबके लिए हैं. मैं देश और दुनियाभर के सभी लोगों को संत रविदास की जयंती की शुभकामनाएं देता हूं."
यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां
संत रविदास जी के जीवन के विचार समूची मानवता के लिए अद्वितीय हैं : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #ravidasjayanti pic.twitter.com/77agOGSxH7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 12, 2025
सागर में बन रहा है धाम : CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर हिंदी भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संत शिरोमणि रविदास जी के पुण्य विचारों पर चलते हुए प्रदेश के विकास के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है. सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के धाम का निर्माण हो रहा है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना पूरा हो रहा है. हमारी सरकार का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का घर मिले. जिनके सिर पर छत नहीं है, दोबारा सर्वे कराकर उन्हें मकान दिलाया जाएगा.
सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के धाम का निर्माण हो रहा है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 12, 2025
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना पूरा हो रहा है। हमारी सरकार का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का घर मिले। जिनके सिर पर छत नहीं है, दोबारा सर्वे कराकर उन्हें मकान दिलाया… pic.twitter.com/tWWOvQMfLr
सीएम मोहन ने कहा कि जब विदेशी आक्रांताओं का आतंक चारों ओर फैला था, तब महापुरुष रविदास जी ने बनारस से भक्ति, सद्भावना और समानता की नई यात्रा की शुरुआत की. उनकी शिक्षाएं आज भी हमें प्रेरित करती हैं. आइए, हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समरस और सशक्त समाज का निर्माण करें.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है कि आप सभी को संत गुरु रविदास जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी शिक्षा हमें मानवता की सेवा, सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देती हैं - उनके ये आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखिए Video
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600
यह भी पढ़ें : Acharya Satyendra Das Death: 34 वर्षों से रामलला के मुख्य पुजारी रहे सत्येंद्र दास के बारे में जानिए सबकुछ