Sagar Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर के रहली थाना क्षेत्र में निजी बस की टक्कर से चार किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा अनंतपुरा गांव के पास उस समय हुआ जब चारों सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही चारो दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, रहली क्षेत्र के अनंतपुरा गांव के पास एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े युवकों पर चढ़ गई. चारों युवक भैंसों की तलाश करते हुए यहां पहुंचे थे. वे सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान दमोह की ओर जा रही बस ने उन्हें रौंद दिया.

Sagar Road Accident: हादसे की दर्दनाक तस्वीर.
दो सगे भाई, एक परिवार का इकलौता बेटा भी शामिल
हादसे में शिवम पाल (18) पिता रामचरण पाल, उसका छोटा भाई सत्यम पाल (17), प्रशांत (14) और उमेश पाल (16) की मौत हो गई. इन चारों के एक ही परिवार से संबंध होने के कारण गांव में मातम पसर गया. प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि उमेश दो भाइयों में छोटा था. इस हादसे ने पीड़ित परिवारों से उनका बहुत कुछ छीन लिया है.

Sagar Road Accident: घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़.
विधायक पीड़ित परिवार को दिलासा
हादसे की जानकारी मिलते ही देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया तुरंत घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी. विधायक ने बताया कि वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे थे, लेकिन सूचना मिलते ही वापस लौट आए.
पुलिस कर रही जांच
दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
Mohan Yadav Viral Photo: आखिर CM मोहन यादव की पुलिस और सेना की वर्दी वाली तस्वीरें सच हैं या फेक?