विज्ञापन

Groom Return Dowry Money: सीए नीलेश ने लौटाए दहेज में मिले 10 लाख रुपए, नैतिकता की बैलेंस शीट पर लिखी नई इबारत

Groom Returned Dowry Money: 30 वर्षीय सीए नीलेश लोधी ने अपनी सगाई के अवसर पर ससुराल पक्ष की ओर दिए गए 10 लाख रुपए कैश लौटाकर सबको चौंका दिया. नीलेश ने केवल 101 रुपए में शगुन के रूप में स्वीकार किया. उनका यह निर्णय समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे रहा है.

Groom Return Dowry Money: सीए नीलेश ने लौटाए दहेज में मिले 10 लाख रुपए,  नैतिकता की बैलेंस शीट पर लिखी नई इबारत
Groom returned 10 lakhs of dowry in sagar

Groom Returned Dowry: सागर जिले एक युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश देते हुए दहेज में मिले 10 लाख रुपए लौटा दिए. युवा नीलेश लोधी को सगाई में 10 लाख रुपए ससुराल पक्ष की ओर मिले थे, लेकिन नीलेश ने उसे लौटा दिए और मात्र 101 रुपए शगुन लेकर सगाई करते हुए समाज को प्रेरणा देने की कोशिश की, जो शादी में दहेज के खिलाफ बड़ा कदम उठाने से हिचकिचा जाते हैं. 

30 वर्षीय सीए नीलेश लोधी ने अपनी सगाई के अवसर पर ससुराल पक्ष की ओर दिए गए 10 लाख रुपए कैश लौटाकर सबको चौंका दिया. नीलेश ने केवल 101 रुपए में शगुन के रूप में स्वीकार किया. उनका यह निर्णय समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे रहा है.

छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी खत्म, सरकारी कर्मचारियों के 5 डे वर्क कल्चर पर गिरी गाज

चार्टेड एकाउंटेंट नीलेश ने लौटाए सगाई में ससुराल से मिले 10 लाख 

रिपोर्ट के मुताबिक सीए नीलेश की शादी रायसेन जिले के एक गांव में तय हुई थी. जब लड़की वाले लगन लेकर सागर पहुंचे, तो उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि नीलेश को देनी चाही, लेकिन नीलेश ने पैसे लौटाते हुए साफ कहा कि उनकी नैतिकता इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देती. उन्होंने शादी भी दहेज मुक्त तरीके से संपन्न करने का निर्णय लिया है.

युवा सीए नीलेश लोधी ने शगुन के 101 रुपए लेकर की सगाई

युवा सीए नीलेश लोधी ने शगुन के 101 रुपए लेकर की सगाई

पंडित ने भी दक्षिणा में मिले 2100 लौटाए, 1 रुपए में संपन्न किया पूजा

गौरतलब है युवा नीलेश का अंदाजोबयां और दहेज के खिलाफ उठाया गया नेक कदम देखकर शादी समारोह में आए मेहमान भी अचंभित रह गए. वहीं, लगन पूजन कराने आए पुजारी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका. पुजारी ने नीलेश की सराहना करते हुए अपनी दक्षिणा में मिले 2100 रुपए लौटा दिए और केवल 1 रुपए लेकर पूजन संपन्न कराया.

Jai-Veeru Fleed Away: सीएम की रैली में जेब काटते पकड़े गए थे जय और वीरू, पुलिस थाने से अब चकमा देकर हुए फरार

सगाई में मिले 10 लाख रुपए लौटाने वाले सीए नीलेश लोधी अब चारों ओर चर्चा का विषय बन चुके हैं. उनकी इस सोच ने समाज में दहेज के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है और यह उदाहरण उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो समाज में बदलाव लाना चाहते हैं.

किसान पुत्र युवा नीलेश ने कहा कि वो हमेशा से ही दहेज के खिलाफ रहे हैं

नीलेश का कहना है, मैं हमेशा से ही दहेज प्रथा के खिलाफ रहा हूं, मैं नहीं चाहता था कि कोई भी पिता कर्ज लेकर अपनी बेटी का विवाह करे. मेरे इस निर्णय में मेरे पिता का भी पूरा समर्थन है. नीलेश के पिता गौरी शंकर लोधी एक साधारण किसान हैं और उनका यह कदम पूरे परिवार के लिए गर्व का कारण बना है.

ये भी पढ़ें-Electricity Bill: बिना कनेक्शन पावर कंपनियां भेज रही बिजली का बिल, 55 आंगनबाड़ी केन्द्रों को थमाया 20 लाख से अधिक का BILL

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close