
Groom Returned Dowry: सागर जिले एक युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश देते हुए दहेज में मिले 10 लाख रुपए लौटा दिए. युवा नीलेश लोधी को सगाई में 10 लाख रुपए ससुराल पक्ष की ओर मिले थे, लेकिन नीलेश ने उसे लौटा दिए और मात्र 101 रुपए शगुन लेकर सगाई करते हुए समाज को प्रेरणा देने की कोशिश की, जो शादी में दहेज के खिलाफ बड़ा कदम उठाने से हिचकिचा जाते हैं.
छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी खत्म, सरकारी कर्मचारियों के 5 डे वर्क कल्चर पर गिरी गाज
चार्टेड एकाउंटेंट नीलेश ने लौटाए सगाई में ससुराल से मिले 10 लाख
रिपोर्ट के मुताबिक सीए नीलेश की शादी रायसेन जिले के एक गांव में तय हुई थी. जब लड़की वाले लगन लेकर सागर पहुंचे, तो उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि नीलेश को देनी चाही, लेकिन नीलेश ने पैसे लौटाते हुए साफ कहा कि उनकी नैतिकता इसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं देती. उन्होंने शादी भी दहेज मुक्त तरीके से संपन्न करने का निर्णय लिया है.

युवा सीए नीलेश लोधी ने शगुन के 101 रुपए लेकर की सगाई
पंडित ने भी दक्षिणा में मिले 2100 लौटाए, 1 रुपए में संपन्न किया पूजा
गौरतलब है युवा नीलेश का अंदाजोबयां और दहेज के खिलाफ उठाया गया नेक कदम देखकर शादी समारोह में आए मेहमान भी अचंभित रह गए. वहीं, लगन पूजन कराने आए पुजारी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका. पुजारी ने नीलेश की सराहना करते हुए अपनी दक्षिणा में मिले 2100 रुपए लौटा दिए और केवल 1 रुपए लेकर पूजन संपन्न कराया.
Jai-Veeru Fleed Away: सीएम की रैली में जेब काटते पकड़े गए थे जय और वीरू, पुलिस थाने से अब चकमा देकर हुए फरार
किसान पुत्र युवा नीलेश ने कहा कि वो हमेशा से ही दहेज के खिलाफ रहे हैं
नीलेश का कहना है, मैं हमेशा से ही दहेज प्रथा के खिलाफ रहा हूं, मैं नहीं चाहता था कि कोई भी पिता कर्ज लेकर अपनी बेटी का विवाह करे. मेरे इस निर्णय में मेरे पिता का भी पूरा समर्थन है. नीलेश के पिता गौरी शंकर लोधी एक साधारण किसान हैं और उनका यह कदम पूरे परिवार के लिए गर्व का कारण बना है.