
Thievs Runaway: भिंड जिले में जेब काटते रंगे हाथ पकड़े गए जय और वीरू रविवार को पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गए. दोनों चोर दो दिन पहले लहार विधानसभा में आयोजित सीएम डा. मोहन यादव की एक रैली में आए 35 लोगों का जेब काटते हुए पकड़े गए थे. घटना को लहार थाना पुलिस की बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है.
Electricity Bill: बिना कनेक्शन पावर कंपनियां भेज रही बिजली का बिल, 55 आंगनबाड़ी केन्द्रों को थमाया 20 लाख से अधिक का BILL
खिसियायी पुलिस थाने से चोरों के भागने की बात को अब झुठला रही है
रिपोर्ट के मुताबिक थाने से चोरों के भागने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. चोरों ने सीएम मोहन की रैली में आए लोगों का जेब काटा था, इनमें बीजेपी नेता भी शामिल थे. अब तक थाने में 35 से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने जेब काटने की शिकायत थाने में दर्ज करा चुके हैं. हालांकि चोरों की तलाश में जुटी पुलिस अब थाने से उनके भागने की बात को झुठला रही है.
दोनों जेब कतरों ने सीएम की रैली करीब 35 लोगों को बनाया था शिकार
गौरतलब है मुख्यमंत्री मोहन यादव दो दिन पहले लहार विधानसभा क्षेत्र में रैली किया था. इस दौरान सीएम के स्वागत में भव्य स्वागत कार्यक्रम हुआ. आगमन के समय अफरा-तफरी मच गई, तभी दोनों जेब कतरों ने करीब 35 लोगों का शिकार किया.इस कार्यक्रम के दौरान हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Third Eye: ऐसे कैसे देखेगी तीसरी आंख? यहां दो साल से बंद पड़े हैं चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!
एक्सप्रेस-वे पर महिला से कार में रंगरेलियां करते पकड़े गए नेताजी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया सब कुछ
कई पीड़ितों ने थाने पहुंचकर जेब कटने की दर्ज कराईं थी शिकायतें
बताया जाता है रंगे हाथ जेब काटते पकड़े गए दोनों चोर रैली स्थल से लेकर नई गल्ला मंडी तक लोगों की जेबों पर हाथ साफ किया था. जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, कई पीड़ितों ने थाने पहुंचकर चोरी की शिकायतें दर्ज कराईं. इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को जेब से पैसे निकालते हुए वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
एसडीओपी ने कहा कि उनके संज्ञान में चोरी का ऐसा कोई मामला नहीं
हालांकि मामले में पुलिस का रवैया स्पष्ट नहीं है. लहार पुलिस ने थाने से किसी संदिग्ध के भागने की बात को मनगढ़त और गलत बता रही है. पुलिस के अनुसार, कोई भी संदिग्ध पकड़ा ही नहीं गया. एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें-Temple Land: प्लॉट काटकर बेच दी करोड़ों की मंदिर की जमीन, हकीकत सामने आई तो पांवों तले खिसकी 'जमीन'