
Power Bill Without Connection: एमपी अजब है और यहां के अफसरों के कारनामें और भी गजब है. इसकी एक बानगी मैहर जिले में देखने को मिली, जहां बिजली कंपनी ने 55 आंगनबाड़ी केंद्रों को बिना कनेक्शन 20 लाख से अधिक के बिजली बिल थमा दिए हैं. दिलचस्प यह है कि दशकों से आंगनबाड़ी केंद्र बिना बिजली कनेक्शन के संचालित हो रहे है.
Third Eye: ऐसे कैसे देखेगी तीसरी आंख? यहां दो साल से बंद पड़े हैं चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे!
45 आंगनबाड़ी केंद्रों से कंपनी बिल वसूलने की कर रही है तैयारी
गौरतलब है कनेक्शन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को भारी-भरकम बिजली का बिल भेजने वाली घटना एक या दो केन्द्रों में नहीं हुई है, बल्कि इसके शिकार मैहर जिले के लगभग 55 केन्द्र हुए हैं. इनमें 45 आंगनबाड़ी केंद्रों से पावर कंपनी के अधिकारी 20 लाख 88 हजार 548 रुपए की वसूली की तैयारी कर रहे हैं.
55 केन्द्रों पर भेजे बिल का औसत हैं 24694 रुपए से 51564 रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के रामनगर ब्लॉक में कुल 55 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. इन केन्द्रों में 45 के पास बिजली कनेक्शन नहीं है. इसके बाद भी उन्हें हजारों रुपए बकाया होने का बिल मिला है. बिजली कंपनी की लिस्ट के अनुसार मैहर जिले के 55 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भेजे गए बिजली बिल का औसत 24694 रुपए से लेकर 51564 रुपए हैं.
Temple Land: प्लॉट काटकर बेच दी करोड़ों की मंदिर की जमीन, हकीकत सामने आई तो पांवों तले खिसकी 'जमीन'
Mauganj Crime: विधवा भाभी पर थी देवर की गंदी नजर, अकेला देख घर में घुसकर किया बलात्कार
अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों के पास बिजली कनेक्शन तक नहीं
माना जा रहा है कि बिजली कंपनी बिल की आड़ में विभागीय अधिकारी कोई खेल कर रहे हैं. फिलहाल विभाग के मुखिया इस मामले की समीक्षा करने की बात कह रहे हैं, उधर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका इस बात से परेशान हैं कि वह बिल का भुगतान किस मद से और कैसे करें? जबकि उन्हें ऐसा कोई फंड दिया ही नहीं जाता.
आंगनबाड़ी केन्द्रों में वैध और अवैध कोई बिजली कनेक्शन नहीं
उल्लेखनीय है बिना बिजली कनेक्शन बिल भेजने के मामले में जब एनडीटीवी ने पड़ताल की तब पता चला कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली का वैध और अवैध कोई कनेक्शन है. सभी आंगनबाड़ी केंद्र बिना पंखों और कूलर के चार घंटेसंचालित होते है. ऐसे में इन केन्द्रों को 51 हजार रुपए का बिल कैसे दिया जा रहा? यह समझ से परे है.
Scam Busted: वेयर हाउस में चल रहा था बड़ा गोरखधंधा, एमएसपी पर खरीदे गेहूं में 75% मिट्टी, सिर्फ 25 % निकला अनाज
इन केन्द्रों को भेजे गए हैं भारी-भरकम बिजली के बिल
रामनगर परियोजना के जिन केन्द्रों में बिजली के बिल आएं हैं, उनमें आंगनबाड़ी केंद्र गडीहाटोला, कुदरी कला, टटेहरा टोला, सुलखमा क्रमांक 1, बम्होरी, दतौर,टेगना, देवरा,, गोंदहा टोला मिनी, हरदुआ, करौंदी,खारा 1, मनकहरी क्रमांक 1,हाहुर,रामचुआ मिनी,केदारी मिनी, देवरी, देवरी आदिवासी बस्ती मिनी, गोरसरी, हरिजन बस्ती मिरगौती शामिल है.
ये भी पढ़ें-एक्सप्रेस-वे पर महिला से कार में रंगरेलियां करते पकड़े गए नेताजी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया सब कुछ