विज्ञापन

  • img

    Ladli Behna Yojana : सागर में दो महिलाओं के बीच मारपीट, पति पर लगाया गंभीर आरोप; अब ये योजना बनी सहारा

    मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) काफी कारगर साबित हो रही है. प्रदेश की कई बहने संकट में इससे अपना घर का खर्च भी चला रही हैं. दरअसल, सागर में दो महिलाओं के बीच मारपीट हुई. इसके बाद एक पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया. साथ ही ये कहा कि घर खर्चे के लिए पति पैसा नहीं देता तो वो लाडली बहना के पैसों से घर खर्च चला रही है.

Close