Sagar News: सागर जिले में सामने आए काले हिरण (Blackbuck Poaching Case) शिकार मामले में वन विभाग और एसटीएफ को मिली चार दिन की फॉरेस्ट रिमांड पूरी हो गई है. रिमांड अवधि के दौरान हुई गहन पूछताछ में कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोई और है, जो फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए वन विभाग ने अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं. वन विभाग के अनुसार, रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी डॉ. वसीम खान से सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में वसीम ने स्वीकार किया कि वह दो अन्य लोगों के इशारे पर राहतगढ़ क्षेत्र में काले हिरण का शिकार करने आया था. उसने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले भी कई लोग इस इलाके में काले हिरण का शिकार कर चुके हैं, जिससे यह मामला संगठित वन्यजीव अपराध की ओर इशारा करता है.
आरोपियों ने क्या कहा?
गिरफ्तार आरोपी ओमकार और राजू आदिवासी ने भी पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें जंगल की अच्छी जानकारी होने के कारण मास्टरमाइंड द्वारा जंगल तक ले जाने और काले हिरण की लोकेशन बताने के बदले 500 से 1000 रुपये नकद और शराब की बोतल दी जाती थी. आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह काम वे पैसों और लालच में आकर करते थे.
वन विभाग के ट्रेनी आईएफएस अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि यह मामला अभी पूरी तरह से खुला नहीं है. उन्होंने कहा, “पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ है कि इसमें और भी लोग शामिल हैं. आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है. मास्टरमाइंड अभी फरार है, लेकिन उसे पकड़ने के लिए टीमें सक्रिय हैं.”
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी वसीम खान काफी शातिर है और पूछताछ के दौरान बार-बार टीम को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. हालांकि, जब विभाग ने सख्त रुख अपनाया तो उसकी सारी चालाकी बेकार हो गई और उसने अपने अन्य साथियों के नाम उजागर कर दिए.
फिलहाल वन विभाग और एसटीएफ इस मामले को वन्यजीव अपराध के बड़े नेटवर्क के रूप में देख रही है और आने वाले दिनों में इसमें और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : Poaching Case: राहतगढ़ जंगल में काले हिरण का शिकार; तीन आरोपी गिरफ्तार, ये सब बरामद हुआ
यह भी पढ़ें : Messi In India: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके; मेसी के निराश फैंस ने जमकर की तोड़फोड़, ममता की माफी
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना के सरकारी हॉस्पिटल का अजीबोगरीब नोटिस; लेडीज टॉयलेट यूज करें पुरुष मरीज
यह भी पढ़ें : Sai Sarkar Ke 2 Saal: श्रमिकों को साय सरकार का तोहफा, 13 योजनाओं की राशि की गई ट्रांसफर