विज्ञापन

Poaching Case: राहतगढ़ जंगल में काले हिरण का शिकार; तीन आरोपी गिरफ्तार, ये सब बरामद हुआ

Blackbuck Poaching: काले हिरण के शिकार को लेकर करीब रात 3 बजे वन विभाग की घेराबंदी सफल हुई. जैसे ही दोनों संदिग्ध कारें जंगल से बाहर आईं, टीम ने तुरंत उन्हें रोककर तलाशी ली. इस दौरान तीन लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया.

Poaching Case: राहतगढ़ जंगल में काले हिरण का शिकार; तीन आरोपी गिरफ्तार, ये सब बरामद हुआ
Blackbuck Poaching Case: राहतगढ़ जंगल में काले हिरण का शिकार; तीन आरोपी गिरफ्तार, ये सब बरामद हुआ

Blackbuck Poaching Case: जिले के राहतगढ़ क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार का बड़ा खुलासा किया है. गुरुवार देर रात जंगल से काले हिरण का शिकार कर लौट रहे तीन आरोपियों को वन अमले ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. टीम ने आरोपियों के कब्जे से करीब 10 किलो हिरण का मांस, खाल, सागौन की लकड़ी और 22 बोर की राइफल सहित कारतूस बरामद किए हैं. सूत्रों के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि बेरखेड़ी बीट के टेहरा-टेहरी क्षेत्र में दो कारों में सवार कुछ लोग अवैध शिकार की नीयत से जंगल में दाखिल हुए हैं. सूचना के बाद टीम ने रात में ही जंगल के प्रमुख रास्तों पर नाकेबंदी कर दी. वनकर्मी झाड़ियों में छिपकर संदिग्ध वाहनों का इंतजार करते रहे.

रात 3 बजे जंगल से लौटते पकड़े गए आरोपी

करीब रात 3 बजे वन विभाग की घेराबंदी सफल हुई. जैसे ही दोनों संदिग्ध कारें जंगल से बाहर आईं, टीम ने तुरंत उन्हें रोककर तलाशी ली. इस दौरान तीन लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया.

बरामद हुआ मांस और हथियार

तलाशी में कारों से करीब 10 किलो काले हिरण का मांस, हिरण की खाल, सागौन की लकड़ी, 22 बोर की राइफल, 15 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे मिले.

आरोपियों की पहचान हुई

पूछताछ में आरोपियों की पहचान वसीम खान (निवासी मंडी बामौरा), ओमकार आदिवासी (टेहरा-टेहरी) और राजू आदिवासी (सेमरामेढ़ा) के रूप में हुई है.

वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज

राहतगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि जब्त किया गया मांस मादा काले हिरण का है. आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें : Fake Currency: नकली नोट छापने वाला गिरोह धराया, लाखों रुपये के नकली नोट व उपकरण जब्त

यह भी पढ़ें : Bhind News: हवालात में पीटकर बनाया आरोपी; 13 दिन बाद भी नहीं हुआ पैनल मेडिकल, पुलिस द्वारा कोर्ट की अवमानना

यह भी पढ़ें : Indigo Flights: देशभर में यात्री परेशान; संसद में उठा सवाल, इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद उठने लगी ये मांग

यह भी पढ़ें : RBI MPC Meeting 2025: सस्ते होंगे लोन; RBI गर्वनर ने ब्याज दर घटाने का किया ऐलान, EMI में आएगी कमी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close