विज्ञापन

Messi In India: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके; मेसी के निराश फैंस ने जमकर की तोड़फोड़, ममता की माफी

Messi India Tour: मेसी भारत के दौरे पर हैं. सभी चार शहरों में मेसी के साथ मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम आयोजित है. कार्यक्रम में फैंस के लिए 100 सीटें निर्धारित की गई हैं. फैंस 10 लाख रुपये देकर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं और मेसी के साथ सेल्फी ले सकते हैं.

Messi In India: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके; मेसी के निराश फैंस ने जमकर की तोड़फोड़, ममता की माफी
Messi In India: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं दे सकें; मेसी के फैंस की तोड़फोड़, ममता की माफी

Messi India Tour: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के पहले चरण में शनिवार को कोलकाता (Kolkata) पहुंचे. साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम था. मेसी की झलक पाने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस ने घंटों इंतजार किया. मेसी 10 मिनट के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे. स्टेडियम में मौजूद फैंस उन्हें देख नहीं पाए और उनके जाने के बाद भारी बवाल किया और स्टेडियम में तोड़फोड़ की. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम के दौरान हुए कुप्रबंधन के लिए फैंस से माफी मांगी है.

फैंस का दर्द : 12 हजार की टिकट लेकर नहीं देख पाए

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के एक फैन शोभिक चक्रवर्ती ने कहा, "बिल्कुल बेकार इवेंट था. मेसी 10 मिनट के लिए आए और सभी नेताओं-मंत्रियों ने उन्हें देख लिया. हम कुछ भी नहीं देख पाए. शाहरुख खान के भी आने की बात थी लेकिन वो भी नहीं आए. केवल 10 मिनट में पूरा इवेंट खत्म हो गया. यह पूरा धोखा था." एक अन्य प्रशंसक शौनक मित्रा ने कहा, "...10 मिनट भी नहीं थे हमारे पास की हम मेसी को देख पाएं लेकिन उनके आस-पास बहुत भीड़ थी... यह धोखे के अलावा और कुछ नहीं है."

ममता की माफी

ममता बनर्जी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं. मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी. फैंस अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे. मैं इस खराब घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ उनके फैंस और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं."

उन्होंने लिखा, "मैं सेवानिवृत्त जज आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग के सदस्य होंगे. कमेटी इस घटना की डिटेल में जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी. एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं."

ऐसा है GOAT मेसी का दौरा

लियोनल मेसी शनिवार सुबह करीब 3 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था और लगभग 45 मिनट तक था. उन्हें देखने के लिए फैंस सिर्फ कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी पहुंचे थे. 

फैंस ने स्टेडियम में मेसी के आने का कई घंटे तक इंतजार किया, लेकिन फुटबॉल स्टार सिर्फ 10 मिनट के लिए ही स्टेडियम में आए. इस दौरान वह आयोजकों और अन्यों से घिरे रहे. ऐसे में अधिकांश फैंस उन्हें ठीक से देख तक नहीं पाए. इसलिए मेसी के स्टेडियम से निकलते ही फैंस ने भारी बवाल किया और स्टेडियम में तोड़-फोड़ की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

लियोनल मेसी ने अपनी 70 फुट की प्रतिमा का किया अनावरण 

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपनी 70 फुट की प्रतिमा का वर्चुअली अनावरण किया. यह प्रतिमा कोलकाता के बिग बेन और डिएगो माराडोना की प्रतिमा के पास स्थित है. प्रतिमा स्थल पर फैंस की भारी भीड़ थी. इस दौरान प्रतिमा के नजदीक उपस्थित फैंस के बीच भारी उत्साह दिखा. फैंस मेसी नाम के नारे लगा रहे थे. 

कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा

सभी चार शहरों में मेसी के साथ मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम आयोजित है. कार्यक्रम में फैंस के लिए 100 सीटें निर्धारित की गई हैं. फैंस 10 लाख रुपये देकर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं और मेसी के साथ सेल्फी ले सकते हैं. कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. हैदराबाद में भी वे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित एक प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे. इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी उनके मिलने का कार्यक्रम है. शाम में मेसी के सम्मान में संगीत समारोह का आयोजन किया गया है.

14 दिसंबर को मेसी मुंबई में होंगे और कई हाई-प्रोफाइल शो में हिस्सा लेंगे. उनके कार्यक्रमों में पैडल कप के लिए सीसीआई में एक सेशन, एक सेलिब्रिटी मैच और वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ा इवेंट शामिल है. रात में एक चैरिटी फैशन शो होगा. रात्रि में सुआरेज और डी पॉल की स्पैनिश म्यूजिक परफार्मेंस भी होगी.

लियोनल मेसी अपने कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे. अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक खास कार्यक्रम में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : MP Police Action: अवैध हथियारों पर पुलिस का कड़ी कार्रवाई; देशी पिस्टल, कट्टे समेत इतने आरोपी पकड़े

यह भी पढ़ें : Scholarship News: पीएचडी रिसर्च के लिए इन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दे रही MP सरकार, ये है आवेदन की लास्ट डेट

यह भी पढ़ें : Makhana Board: छत्तीसगढ़ मखाना बोर्ड में शामिल; मखाने की खेती में 40% तो प्रोसेसिंग में 50 फीसदी सब्सिडी

यह भी पढ़ें : Satna News: सतना के सरकारी हॉस्पिटल का अजीबोगरीब नोटिस; लेडीज टॉयलेट यूज करें पुरुष मरीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close