Sagar news in hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बीना (Bina) जनपद पंचायत कार्यालय में बिहरना ग्राम पंचायत के सचिव (Secretary) हरिराम कुशवाहा को लोकायुक्त पुलिस ने 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिव पंचायत में हुए काम के बिल पास कराने के लिए सरपंच अरविंद उर्फ लालू राय से रिश्वत ले रहा था, तभी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
सरपंच के बेटे ने किया खुलासा
सरपंच के बेटे रनवीर राय ने बताया कि सचिव भुगतान की राशि के लिए 5 प्रतिशत मांग रहा था. वह दो महीने से परेशान कर रहा था. 20 नवंबर को भुगतान के लिए बुलाया, लेकिन भुगतान नहीं किया. 25 नवंबर को एक बार फिर सचिव के पास गए, तो उसने 16 हजार रुपये मांगे. इसके बाद 11 हजार रुपये पर डील फाइनल हुई. उस समय रुपये नहीं दिए.
ये भी पढ़ें :- Karam Dam: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कारम डैम का फिर होगा निर्माण, इस बार है ऐसी तैयारी
लोकायुक्त में की थी शिकायत
रिश्वत का मामला सामने आने के बाद सरपंच ने लोकायुक्त में शिकायत की, तो गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय में वे सचिव को पैसे देने के लिए पहुंचे. तभी, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. पूरे मामले में जांच और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.