Rewa Lokayukta Raid: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्का बरेही में पदस्थ पटवारी नवीन गुप्ता को लोकायुक्त पुलिस रीवा (Rewa Lokayukta Police) ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोप है कि पटवारी (Patwari) ने जमीन के नामांतरण के एवज में 2,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता राजेश कुमार यादव पिता स्वर्गीय रामविश्वास यादव, निवासी ग्राम महसुआ, तहसील रायपुर कर्चुलियान ने यह शिकायत लोकायुक्त (Lokayukta Rewa) कार्यालय रीवा में दर्ज कराई थी.
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई भूमि का नामांतरण कराने हेतु आवेदन किया था. पटवारी नवीन गुप्ता, जो वर्तमान में कृष्ण कुंज कॉलोनी बिछिया रीवा में निवास कर रहा था, ने प्रक्रिया पूरी कराने के लिए अवैध रूप से रिश्वत की मांग की. शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाते हुए आरोपी को आज रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी 500 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.
लोकायुक्त रीवा ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो तत्काल इसकी शिकायत की जाए. नागरिक लोकायुक्त रीवा से सीधे मोबाइल नंबर 9893607619 पर संपर्क कर सकते हैं. यह कार्रवाई जिला प्रशासन के भीतर भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सशक्त संदेश के रूप में देखी जा रही है. जनता ने इस कदम का स्वागत किया है और न्याय की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें : Mahakal Darshan: 10 दिनों के लिए बदलेगी महाकाल दर्शन व्यवस्था; भस्म आरती बुकिंग करने से पहले जान लें नियम
यह भी पढ़ें : 10वीं फेल ट्रक क्लीनर से करोड़ों के कारोबारी बने अमरकांत; सोशल मीडिया में वायरल है इनके जीवन का संघर्ष
यह भी पढ़ें : Suspended: देवास की अधिकारी पर CM मोहन का एक्शन; शराब ठेकेदार आत्महत्या मामले में मंदाकिनी दीक्षित सस्पेंड
यह भी पढ़ें : Liquor Contractor Suicide Case: शराब ठेकेदार की मौत पर नया मोड़; वीडियो वायरल, आबकारी अधिकारी पर लगाए ये आरोप