Image Credit: Unsplash, Content - Ankit Swetav

घर में भगवान की मूर्ति रखने को लेकर प्रेमानंद महाराज ने बताई जरूरी बात, आज से ही कर लें अमल

अपने घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति रखने से पहले अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि एक मूर्ति रखना सही है या अधिक

वृंदावन के प्रेमानंदजी महाराज से भी उनके दरबार में इससे जुड़ा सवाल पूछा, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया

प्रमेानंद जी ने कहा, 'घर में बना पूजन स्थल और मंदिर में अंतर होता है, जिसे समझना बहुत जरूरी है'

उन्होंने कहा कि मंदिर शब्द खुद में बहुत व्यापक होता है

घर में मूर्ति रखने के लिए उन्होंने कहा कि घर के पूजन स्थल में किसी एक देवी-देवता की मूर्ति आप रख सकते हैं

मंदिर से जुड़ी मान्यता को लेकर प्रमेानंद महाराज ने कहा कि वहां मुख्य देवी-देवता के साथ पंच परमेश्वर को भी स्थापित करना जरूरी है

मंदिर में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति की स्थापना वैदिक परंपरा के अनुसार ही की जाती है और यही सिद्धांत भी कहता है

ये भी पढ़े: 

ऐसे किसान भी हैं! इंदौर में बिना मिट्टी के उगा दी 5 लाख रु किलो वाली फसल

Click Here