विज्ञापन

Rose Farming: गुलाब की खेती ने धार के किसान को बनाया करोड़पति! जानिए महज 3 एकड़ जमीन पर कैसे किया ये कमाल

Rose Farming in MP: मालवा की मिट्टी में उपजा गुलाब कई राज्यों में अपनी महक बिखेर रहा है. दरअसल, धार जिले के एक किसान ने पारंपरिक खेती छोड़ गुलाब की खेती शुरू की, जिससे वो सालाना 21 लाख तक मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं. गुलाब के अलावा जिप्सोफिला फूल और अमरूद की खेती भी की जा रही है.

Rose Farming: गुलाब की खेती ने धार के किसान को बनाया करोड़पति! जानिए महज 3 एकड़ जमीन पर कैसे किया ये कमाल

Rose Cultivation in Dhar: आज के युवा किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नए प्रयोग के जरिए अधिक मुनाफा कमाने वाले फसलों की खेती कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक किसान कश्मीर की केसर उगा रहे हैं, तो वहीं नीमच में एक किसान बांस की खेती से 36 लाख रुपये तक सलाना कमाई कर रहे हैं. इधर, छिंदवाड़ा में एक किसान पथरीली जमीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की और अब इससे 80 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही मध्य प्रदेश के धार जिले में एक किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नए प्रयोग से गुलाब की खेती की है. अब इससे वो लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

जिप्सोफिला फूल की खेती 

धार जिले की बदनावर तहसील के रूपाखेड़ा के रहने वाले युवा किसान मोहनलाल पाटीदार ने नए प्रयोग से गुलाब की खेती कर रहे हैं. मोहनलाल की खेत की गुलाब अब देश के कई राज्यों में भेजा जा रहा है. मोहनलाल अपनी 3 एकड़ जमीन में डच टॉप सीक्रेट गुलाब की खेती कर रहे हैं. युवा किसान पुणे से गुलाब के प्लांट मंगवाते हैं और एक एकड़ जमीन में 35 हजार प्लांट लगाते हैं. इसके अलावा किसान ने गुलदस्ते में लगने वाला सफेद फूल जिप्सोफिला की भी खेती कर रहे हैं.

गुलाब से 21 लाख तक हो रहा मुनाफा 

परंपरागत खेती को छोड़ किसान मोहनलाल पाटीदार ने नए प्रयोग किए हैं. उनके प्रयोग से प्रेरणा लेकर रूपाखेड़ा गांव के 100 से ज्यादा किसानों ने गुलाब की खेती शुरू कर दी है. अब यह गांव गुलाब की खेती से पहचाना जाने लगा है. इसके अलावा किसान मोहनलाल शिमला मिर्च, खीरा, अमरूद की खेती से लाखों रुपये का सालाना कमाई कर रहे हैं.

डच गुलाब का एक प्लांट दस रुपये का आता है. एक एकड़ में 35 हजार प्लांट लगाए जाते हैं. गुलाब की फसल तैयार होने के बाद मौजूदा कीमत के हिसाब से फूलों को बेचा जाता है. एक एकड़ में किसान को 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा हो रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

15 से बीस लोगों को दे रहे रोजगार

गुलाब की खेती करने वाले किसान मोहनलाल पिछले कई साल से गुलाब, जिप्सो वेला, अमरूद, खीरा, शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. जिसकी वजह से आसपास के करीब बीस से पच्चीस मजदूरों को रोजगार भी मिलता है.

ये भी पढ़े: Monalisa In Mahakumbh: वायरल गर्ल मोनालिसा ने नहीं छोड़ा महाकुंभ, मेले में अब भी मौजूद, लोगों को किया धन्यवाद

किसान को मिल चुका है पुरस्कार

किसान मोहनलाल को खेती में नए प्रयोग और गुलाब की अच्छी पैदावार के लिए साल 2021 में आत्म परियोजना की ओर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

किसान मोहनलाल बताते हैं कि उनके दोस्त बंसी लाल पॉली हाउस लगाकर गुलाब की खेती करते हैं. उनके आइडिया पर ही मैंने 03 एकड़ खेत में पॉली हाउस बनाकर गुलाब की खेती शुरू की. पुणे से प्लांट मंगवाकर गुलाब के पौधे लगाए हैं. करीब 80 लाख की लागत से खेत में चार पॉली हाउस तैयार किए हैं. इसमें सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत सब्सिडी मिली है.

मोहनलाल बताते हैं कि एक दिन में एक एकड़ जमीन से 60-70 बंडल गुलाब उत्पादन होता है. एक बंडल में 20 गुलाब रहते हैं. बंडलों में पैक करके ही इसे आगे भेजा जाता है. एक बंडल की कीमत 100-150 रुपये तक होती है. कभी यह कम भी होती है, लेकिन सीजन के दौर में ज्यादा कीमत भी मिलती है. इस गुलाब को धार, इंदौर, भोपाल समेत राजस्थान में सप्लाई करते हैं.

गुलाब गांव से हुआ फेमस

खेती में किसान मोहन लाल का नया प्रयोग क्षेत्र के अन्य किसानों को भी रास आया है. ज्यादा मुनाफा मिलने पर रूपाखेड़ा में कई किसान गुलाब के गुलदस्ते तैयार कर बेचते हैं. ये गुलदस्ते 200 से 300 रुपये में बिकते हैं. सीजन में भी एक गुलदस्ता 100 रुपये में बिकता है. रूपखेड़ा का गुलाब देश के कई राज्यों में अपनी महक फैला रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

महज 3 एकड़ जमीन पर किया 

युवा किसान बताता हैं कि गुलाब की खेती करना काफी मुश्किल काम है. देख रेख ओर मेहनत के साथ अनुभव और कुशलता भी जरूरी है. जब पौधा विकास की अवस्था को प्राप्त कर लेता है तो मदर शूट को पथ की दिशा की ओर झुकाया जाता है. कुछ ही दिनों में मदर शूट को झुकने के बाद गुलाब का पौधा अंकुरित हो सकता है. इनका उपयोग पौधे की संरचना के लिए किया जाता है. संरचना जितनी अच्छी होगी पौधे की पैदावार उतनी ही अधिक होगी. इस काम के लिए कुशल और अनुभवी मजदूरों की जरूरत होती है.

ये भी पढ़े: फूलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला

ये भी पढ़े: शिमला मिर्च की खेती से मालामाल हुआ किसान ! 1 हेक्टेयर जमीन से एक साल में कमाया 12 लाख का मुनाफा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close