Content Credit-Priya Sharma/NDTV
Photo Credit- ndtv/विजित राव महाड़िक
लगाया गजब का दिमाग... खेत को बना दिया टूरिस्ट स्पॉट
Photo Credit- NDTV/विजित राव महाड़िक
मध्य प्रदेश के नीमच में एक किसान ने गजब का दिमाग लगाया है.
Photo Credit- NDTV/विजित राव महाड़िक
किसान ने अपने आइडिया और मेहनत के बदौलत खेत को शूटिंग और टूरिस्ट स्पॉट में बदल दिया है.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
दरअसल, उन्होंने बांस की खेती को इतनी खूबसूरती से लगाया और मेंटेन किया कि लोग यहां घूमने पहुंच रहे हैं.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
इतना ही नहीं लोग यहां प्री-वेडिंग, मैटरनिटी और यूट्यूबर वीडियो शूटिंग भी करा रहे हैं.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
जो लोग यहां घूमने आते हैं उनसे 50 रुपये टिकट शुल्क के रुप में लिए जाते हैं.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
इसके अलावा कपल, प्री वेडिंग, मैटरनिटी आदि शूट के लिए 2100 रुपये लगते हैं.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
यह कमाल मध्य प्रदेश के नीमच के भाटखेड़ी के किसान कमलाशंकर ने किया है.
कमलाशंकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली में सलाहकार थे और उन्होंने नौकरी छोड़ कर बांस की खेती की.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
Photo Credit- ndtv/विजित राव महाड़िक
नौकरी छोड़ने के बाद कमलाशंकर ने अपने गांव में आकर 1 हेक्टेयर जमीन पर बांस की खेती शुरू की.
Photo Credit- NDTV/ विजित राव महाड़िक
इतना ही नहीं उन्होंने नवाचार करते हुए बांस के पौधों के बीच पहले दो साल अश्वगंधा और बाद में शतावरी की फसल लगाई और लाखों का मुनाफा कमाया.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
कमलाशंकर ने अपने बांस के खेत को इस तरह से तैयार किया कि यह एक टूरिस्ट स्पॉट बन गया है.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर उन्हें 'कृषक फैलो सम्मान 2024' से सम्मानित किया गया.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
ये सम्मान कृषि वानिकी व पर्यावरण पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य और नवाचार करने के लिए दिया गया.
Photo Credit:Ndtv/विजित राव महाड़िक
बता दें कि कमलाशंकर इस खेती से तीन कमाई कर रहे हैं.
ये भी देखें
यहां धनकुबेर हैं 'कान्हा'...जन्माष्टमी पर बजाएंगे सोने की बांसुरी, 100 करोड़ के आभूषण करेंगे धारण
Click Here