
Laxmi Rajwade in Hindi: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा के मॉनसून सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद मानसूनी बारिश का लाभ उठाने के लिए खेती-किसानी करने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंच गई. इस दौरान मंत्री ने बाकायदा खेत में पहुंच कर धान की रोपाई करती नजर आई. हालांकि, कीचड़ भरे में खेत में जहां मजदूर अपने पैरों पर झुक कर रोपाई करते हैं. वहीं, मंत्री जी कुर्सी पर बैठकर धान रोपती देखी गई. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के लिए कुर्सी लगा रखी थी. यानी देश में पहली बार मंत्री के साथ महिला मजदूर भी कुर्सी पर बैठकर धान की रोपाई करती नजर आई.

धान की रोपाई करतीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
Photo Credit: Imam Hassan
दरअसल, इसकी जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह खेत में कुर्सी पर बैठकर रोपा लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा शुरू हो गई.
मंत्री को तस्वीर पर सियासी घमासान
इस पर सियासी घमासान भी देखने मिल रहा है. एक ओर मंत्री और भाजपा के समर्थकों ने मंत्री के इस कदम को जमीनी जुड़ाव बताते हुए उसकी तारीफ की. वहीं, पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने इसे फोटोबाजी की राजनीति बताते हुए निशाना साधा. उन्होंने इस तस्वीर को दिखावा करार देते हुए कहा कि नई संस्कृति की शुरुआत भाजपा के नेता और मंत्री कर रहे हैं.

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्षमी रजवाड़े.
Photo Credit: Imam Hassan
यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का सदन से सड़क तक संग्राम, पर पार्टी में ही
सोशल मीडिया पर भी मंत्री जी हो रहीं ट्रोल
सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच भी यह तस्वीर बहस का विषय बनी हुई है. कई लोगों ने इस तस्वीर को लेकर ट्रोल करते हुए लिखा कि कुर्सी पर बैठकर खेत में काम करना दिखावे से ज्यादा कुछ नहीं लगता. कुल मिलाकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े की धान रोपाई वाली तस्वीर ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि यह सवाल भी उठा दिए हैं कि क्या नेताजी सिर्फ फोटो के लिए खेतों में उतरते हैं, या वास्तव में किसान जीवन से जुड़े हैं, क्योंकि इससे पहले भी मंत्री लक्ष्मी की कई एक्टिविटी सुर्खियों में रही है.
यह भी पढ़ें- हाईटेक हुए नक्सली, सुरक्षाबलों के मूवमेंट पर ड्रोन से रखी जाती है नजर, जंगल में ही बना रहे आधुनिक हथियार