विज्ञापन

E-Rikshaw Ban: जबलपुर में स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा पर बैन, कलेक्टर ने दिया आदेश

Jabalpur News: जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा से बच्चों के स्कूल जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है. अब बच्चों को स्कूल जाने के लिए पारंपरिक पेट्रोल-डीजल चालित ऑटो या बसों का ही उपयोग करना होगा.

E-Rikshaw Ban: जबलपुर में स्कूली बच्चों के लिए ई-रिक्शा पर बैन, कलेक्टर ने दिया आदेश

Madhya Pradesh Hindi News: जबलपुर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ई-रिक्शा (E-Rikshaw) से बच्चों के स्कूल जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है. अब बच्चों को स्कूल जाने के लिए पारंपरिक पेट्रोल-डीजल चालित ऑटो या बसों का ही उपयोग करना होगा.

यह निर्णय ई-रिक्शा के पलटने और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया है. सामान्य ऑटो की तुलना में ई-रिक्शा वजन में हल्के होते हैं, जिससे इनके पलटने की संभावना अधिक रहती है. हाल ही में भोपाल में भी कलेक्टर ने ऐसा प्रतिबंध लागू किया था.

परेशानी भी हुई खड़ी

इस आदेश के लागू होते ही अभिभावकों के सामने अपने बच्चों को स्कूल भेजने की समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चे ई-रिक्शा से ही स्कूल जा रहे थे. वहीं, जिन ई-रिक्शा चालकों ने बच्चों को स्कूल ले जाने की कमाई के आधार पर बैंक से फाइनेंस पर ई-रिक्शा खरीदे थे, उनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

बच्चों को आएगी परेशानी

क्राइस्ट चर्च स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाली आकृति जैन के पिता प्रमोद जैन ने कहा कि जब तक दूसरा ऑटो नहीं मिलता, वे खुद अपनी बेटी को स्कूल छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कलेक्टर को सोच-समझकर आदेश निकालना चाहिए था. अचानक प्रतिबंध लगाने से बच्चों के स्कूल जाने में दिक्कतें आएंगी.

ये भी पढ़ें- हादसे में जान गंवाने वाले 4 कांवरियों की एक साथ उठी अर्थी, अंतिम संस्कार के दिन गांव में पसरा मातम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close