विज्ञापन

MP Weather: अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान ने शिक्षक की ले ली जान

Storm in MP: सिंगरौली जिले में जानलेवा तूफान ने एक शिक्षक की जान ले ली. हाइवे पर नगर निगम का साइन बोर्ड तूफान में एक बाइक पर जा गिरा. इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

MP Weather: अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान ने शिक्षक की ले ली जान
साइन बोर्ड गिरने से बाइक सवार शिक्षक की मौत

Weather in Singrauli: पिछले एक हफ्ते में पूरे भारत समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी मौसम में तेजी से बदलाव आया है. तेज आंधी-तूफान और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ताजा मामला सिंगरौली (Singrauli) जिले बैढ़न-विन्ध्यनगर मुख्य मार्ग के विन्ध्यनगर चौराहे के पास तेज आंधी के कारण नगर निगम का लगाया गया साइन बोर्ड अचानक एक बाइक सवार के ऊपर गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत (Teacher Dead in Bike Accident) हो गई बाइक सवार एक महिला जख्मी हो गई है. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार शाम 5 बजे बैढ़न थाना क्षेत्र के विंध्य नगर चौराहे की बताई गई है.

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, मृतक राकेश रजक और महिला शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा, दोनों ढोटी इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं. दोनों स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से बैढ़न से विंध्य नगर की ओर जा रहे थे. जैसे ही विन्ध्यनगर चौराहे के पास वे पहुंचे, उसी दौरान तेज आंधी-तूफान की वजह से नगर निगम का साइन बोर्ड बाइक पर आ गिरा. इससे राकेश और प्रतिभा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर लाया गया.

ये भी पढ़ें :- विधायक पुत्र की दबंगई...आधीरात को 10 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचा माता टेकरी, पुजारी के बेटे से की मारपीट

अस्पताल में मृत घोषित

दोनों को हादसे के तुरंत बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि, घायल महिला प्रतिभा का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक और घायल दोनों ही एक निजी विद्यालय में टीचर हैं. छुट्टी होने के बाद शाम को वापस विंध्य नगर की तरफ आ रहे थे. घायल को इलाज के लिए पहले ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :- MP में पत्रकार पर हमला, सटोरियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया वार, मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close