विज्ञापन

MP में पत्रकार पर हमला, सटोरियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया वार, मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश 

MP News: मध्य प्रदेश में पत्रकार पर प्राणघातक हमला हुआ है. इस घटना के बाद मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. 

MP में पत्रकार पर हमला, सटोरियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया वार, मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक पत्रकार पर हमला हुआ है. घर में घुसकर सटोरियों ने उन पर प्राणघातक हमला किया है. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस पूरी घटना को लेकर मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. 

आधीरात को घर में घुसे हमलावर

जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर आमगांव इलाके में स्थित पत्रकार ब्रजेश दीक्षित के घर में शनिवार की देर रात को कुछ लोग जबरन घुस गए और उन पर तलवारों से हमला किया. इस घटना में पत्रकार ब्रजेश दीक्षित के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीएसपी  मनोज गुप्ता ने बताया कि राजा सिसोदिया, राजेंद्र सिसोदिया, मुन्ना सिसोदिया और तीन अन्य लोगों के खिलाफ दीक्षित पर हमला करने का आरोप है.उन्होंने बताया कि इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो की तलाश जारी है.

इसलिए किया हमला 

पत्रकारों ने बताया कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने जिले के करेली क्षेत्र में फल-फूल रहे सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करने वाली खबरें चलाई थीं. शाम को पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर करेली के आमगांव थाने का घेराव किया.

ये भी पढ़ें विधायक पुत्र की दबंगई...आधीरात को 10 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचा माता टेकरी, पुजारी के बेटे से की मारपीट

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close