
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के रोला निवासी राधेश्याम पाटीदार ने 20 अगस्त, 2023 को पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी पूनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने पूनम और उसके 18 माह के बेटे कपिल को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला. पुलिस को मोबाइल लोकेशन से जानकारी मिली थी कि पूनम सनावद थाना क्षेत्र के पोखर गांव के निवासी आकाश मानकर के यहां रह रही है.
पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए महिला को उसके परिजनों को सौंपा
रिंगनोद थाने के एएसआई थान सिंह चौहान और महिला आरक्षक कौशल्या धनकर फरियादी राधेश्याम पाटीदार के साथ सनावद थाना क्षेत्र के पोखर गांव पहुंचे, तो पूनम अपने 18 माह के बेटे कपिल के साथ आकाश मानकर के यहां रह रही थी. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद पूनम आकाश और सरपंच देवी सिंह के साथ थाने पहुंची. वहीं महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए महिला को उसके परिजनों को सौंपा दिया.
1 लाख रुपए में पूनम को खरीदा था राधेश्याम
पूनम ने बताया कि मेरे परिजनों को राधेश्याम पाटीदार ने 1 लाख रुपए देकर मुझे खरीदा था और मैं 4 साल तक इनके
साथ रही. यह मुझे अपने मायके नहीं जाने देते. मुझे प्रताड़ित करते रहते थे. मेरे सास-ससुर मुझे ताने देते थे कि तुझे खरीद कर लाए हैं तो तुम हमारे यहां की बंधुआ मजदूर हो. इसी बीच 1 साल पहले मेरी आकाश से मुलाकात हुई और हम दोनों में प्रेम हो गया. परिवार वालों के ताने से तंग आकर 20 अगस्त को रात 11:00 बजे मैं अपने बेटे कपिल को साथ लेकर बिना किसी को बताए घर से चली आई. अब मैं आकाश के साथ रहना चाहती हूं .राधेश्याम के साथ मेैं नहीं रहूंगी.
ये भी पढ़े: शहडोल : इलाज कराने गए पिता-पुत्र ने डॉक्टर पर बरसाए लात-घूंसे, थाने में भी काटा बवाल