विज्ञापन

रतलाम में जगह-जगह लगेगी खास पेटी ! पुलिस ने बताया क्या होगा इसका मकसद ?

MP News : शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों के बाहर ये शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी. इस काम को एक महीने के अंदर पूरे जिले में लागू किया जाएगा.

रतलाम में जगह-जगह लगेगी खास पेटी ! पुलिस ने बताया क्या होगा इसका मकसद ?
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने एक बार फिर सरहानीय कदम उठाया है. जिले में बहन-बेटियां, युवती और बच्चियां सुरक्षित रहे इसके लिए खास फैसला लिया गया है. अब रतलाम के स्कूल-कॉलेजों के बाहर पुलिस की शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी. इन पेटियों में कोई भी लड़की या महिला अपनी शिकायत बिना नाम बताए डाल सकती है.... और उस पर तुरंत कार्रवाई होगी. इन पेटियों में डाली गई शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा. शिकायत करने वाले का नाम उजागर नहीं होगा, ताकि बिना डर के महिलाएं अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचा सकें. SP अमित कुमार ने कहा कि कई बार महिलाएं और बच्चियां पुलिस के पास खुलकर अपनी समस्या नहीं रख पाती हैं. यह पहल उन्हें अपनी बात सुरक्षित और गुप्त तरीके से पहुंचाने में मदद करेगी.

कहां-कहां पर लगेंगी पेटियां ?

शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों के बाहर ये शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी. इस काम को एक महीने के अंदर पूरे जिले में लागू किया जाएगा. पेटियां ऐसी जगह लगाई जाएंगी जहां CCTV कैमरे से पहचान उजागर न हो.

कैसे होगा शिकायतों पर काम ?

SP अमित कुमार ने बताया कि हर 3-4 दिन में ये पेटियां खोली जाएंगी. शिकायतों को पुलिस अधिकारी ही पढ़ेंगे. हर शिकायत को संबंधित थाने में पहुंचाया जाएगा. शिकायतें ASP राकेश खाखा के पास भेजी जाएंगी. SP और ASP रोज शिकायतों को सुनकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश देंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

कौन कर सकता है शिकायत ?

शिकायत पेटी पर ताला होगा जिसकी चाबी ऊर्जा डेस्क के पास रहेगी. वहीं, टीम पेटी खोलकर शिकायतें एकत्रित करेगी. इसमें खास बात है कि ये महिलाओं और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए तो है ही... साथ ही अगर कोई शख्स किसी भी आपराधिक गतिविधि की खबर देना चाहता हो... या फिर पुलिस को सुझाव देना चाहता हो, तो वो भी इस पेटी के ज़रिए अपनी बात पुलिस तक पंहुचा सकता है. शिकायत पर तत्काल एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close