विज्ञापन

Golden Boy Success Story: रतलाम के अब्दुल का कमाल; बचपन में दोनों हाथ गंवाए, अब दुबई में लहराया भारत का परचम

Success Story: अपनी जीत को याद करते हुए अब्दुल भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल वह था, जब उनकी जीत के बाद मंच पर राष्ट्रगान बजाया गया. “उस पल आंखों में आंसू थे और दिल गर्व से भरा हुआ था. उस भावना को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.”

Golden Boy Success Story: रतलाम के अब्दुल का कमाल; बचपन में दोनों हाथ गंवाए, अब दुबई में लहराया भारत का परचम
Golden Boy Success Story: रतलाम के अब्दुल का कमाल; बचपन में दोनों हाथ गंवाए, अब दुबई में लहराया भारत का परचम

Success Story: दुबई (Dubai) में आयोजित 5th एशियन यूथ पेरा गेम्स 2025 (5th Asian Youth Para Games 2025) में रतलाम (Ratlam) के दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है. अब्दुल ने तैराकी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर न केवल मेडल टैली में भारत को मजबूती दी, बल्कि जज़्बे और हौसले की मिसाल भी पेश की. अब्दुल ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक, जबकि 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.

Success Story: दुबई में रतलाम के खिलाड़ी का जलवा

Success Story: दुबई में रतलाम के खिलाड़ी का जलवा

बचपन में ऐसे खो दिए दोनों हाथ

अब्दुल कादिर बचपन में करंट लगने की दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसमें उन्हें अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े. लेकिन परिवार के मजबूत सहारे, शिक्षा और आत्मविश्वास ने उन्हें कभी टूटने नहीं दिया. आज वही अब्दुल अपनी मेहनत और जज़्बे के दम पर देश ही नहीं, विदेशों में भी भारत का परचम लहरा रहे हैं.

अपनी जीत को याद करते हुए अब्दुल भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल वह था, जब उनकी जीत के बाद मंच पर राष्ट्रगान बजाया गया. “उस पल आंखों में आंसू थे और दिल गर्व से भरा हुआ था. उस भावना को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.”
Success Story: दुबई में रतलाम के अब्दुल कादिर

Success Story: दुबई में रतलाम के अब्दुल कादिर

कठिन परिस्थितियों और कड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के बीच अब्दुल ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, आत्मविश्वास और हौसले के सामने कोई भी शारीरिक बाधा दीवार नहीं बन सकती.

अब्दुल का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) द्वारा किया गया था. इस ऐतिहासिक सफलता पर खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाइयाँ दीं. जीत के बाद परिजनों और कोच ने उनका भव्य स्वागत कर मुंह मीठा कराया.

अब्दुल का सपना है कि वे आने वाले समय में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतें और देश का नाम और ऊँचा करें.

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: KKR को 'ग्रीन सिग्नल'; IPL नीलामी में प्रशांत-कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : Sangeet Shikshak Bharti MP: संगीत शिक्षक भर्ती कब होगी सरकार! DPI में अभ्यर्थियों की गुहार, परीक्षा का इंतजार

यह भी पढ़ें : Mid Day Meal: निवाड़ी में लापरवाही; मिड-डे मील खाने के बाद PM श्री स्कूल की छात्रााएं बीमार, जानिए क्या हुआ

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार का अस्थायी व स्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के प्रमुख फैसले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close