
Rare Kidney Disease Treatment in Rewa: इंसान के शरीर में दो किडनी (Kidney) होती है, दोनों किडनियों की बनावट अगर सही नहीं होती तो मरीज को भारी दिक्कत होती है. 24 घंटे उसके कपड़े गीले होते हैं. लेकिन यह समस्या (Kidney Disease) 5000 बच्चों के जन्म लेने में किसी एक बच्चों में होती है. रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Speciality Hospital Rewa) में ऐसी ही एक गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची का इलाज सफलतापूर्वक करने के बाद डॉक्टरों ने बच्ची की छुट्टी कर दी है. आइए जानते हैं क्या थी समस्या?
रीवा में पहली बार हुआ ऐसा ऑपरेशन
इस अस्पताल में वर्तमान में ओपन हार्ट सर्जरी के अलावा किडनी ट्रांसप्लांट भी हो रहा है, प्रदेश के किसी भी शासकीय अस्पताल में इतनी तेजी से ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं, जितने तेजी से रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में, आंकडे इस बात की गवाही भी देते हैं. रीवा के इस अस्पताल के नेफरोलॉजी विभाग ने एक ही दिन में दो किडनी ट्रांसप्लांट करके नया इतिहास भी बनाया था. अब उसने एक और कीर्तिमान बना दिया है. रीवा के इतिहास में एक ऐसा ऑपरेशन करके जो इसके पूर्व रीवा में कभी भी नहीं हुआ था.
क्या था पूरा मामला?
रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगभग 7 साल की एक बच्ची अपने माता-पिता के साथ लगभग 20 दिन पहले पहुंची थी. लड़की को यह समस्या थी कि उसके कपड़े हमेशा गीले रहते थे. डॉक्टर ने बच्ची का एग्जामिनेशन किया, तमाम तरीके की जांच करने के बाद बच्ची में एक ऐसी बीमारी को पाया, जिसे आमतौर पर जल्दी नहीं देखा जाता. डॉक्टर मानते हैं जब इस दुनिया में 5000 से ज्यादा बच्चे जन्म लेते हैं, तो शायद किसी एक को इस तरीके की बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में किडनी से पेशाब की थैली से जुड़ने वाली नली कहीं और जाकर जुड़ जाती है. जिसकी वजह से मरीज की पेशाब बंद ही नहीं रुकती. 24 घंटे पेशाब आता रहता है, इसलिए मरीज के कपड़े हमेशा गीले रहते हैं.
उसको घर ले जाने के लिए डॉक्टर ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. हमने सुपर अस्पताल के डॉक्टर बृजेश तिवारी से बात की, उनका कहना था कि इस तरीके के मरीज आमतौर पर जल्दी देखने के लिए नहीं मिलते. रीवा का तो यह पहला मामला है. मरीज पूरी तरीके से ठीक है. उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : MP Budget 2025: किसानों को बाेनस से सब्सिड़ी तक का ऐलान! अन्नदाताओं को मोहन सरकार ने दी ये सौगातें
यह भी पढ़ें : MP Budget 2025: महाकाल लोक की तरह बनेगा ओंकारेश्वर महालोक! पर्यटन व संस्कृति के लिए बजट में क्या कुछ है?
यह भी पढ़ें : MP Budget 2025: वित्त मंत्री के पिटारे से निकलीं 3 लाख नौकरियां, युवाओं व स्टूडेंट्स के लिए हुए बड़े ऐलान
यह भी पढ़ें : Holi 2025: बुंदेलखंड के 2 हजार गांवों में होली के बाद 3 दिनों तक छिपते फिरते हैं पुरुष! क्या है मान्यता?