
Rang Panchami 2025: मध्य प्रदेश में रंग पंचमी (Rang Panchami) पर अलग ही उल्लाह और उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन इंदौर में विश्व प्रसिद्ध गेर (Indore Ki Ger) और चल समारोह निकाला जाता है. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हुलियारों की रंगत देखने को मिलती है. चारों ओर रंग-गुलाल का माहौल रहता है. कहीं फाग महोत्सव होता है तो कहीं नगर निगम के फायर फाइटर वाहन बौछार करती है. विचित्र वेशभूषा में लोग रंगपंचमी मानने निकलते हैं. वहीं इंदौर की गेर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी वजह से सीएम मोहन ने अपना दौरा रद्द कर दिया. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में कहां कैसी मनाई गई रंगपंचमी?
VIDEO | Madhya Pradesh: In a show of civic responsibility, people celebrating 'Rang Panchami' give way to ambulance in Indore.#rangpanchami
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/g9IujE1ZoK
इंदौर में एंबुलेंस को मिला रास्ता, CM का दौरा रद्द
इंदौर में 75 साल से चले आ रहे इस पारंपरिक आयोजन में फाग यात्रा में झांकियां भी शामिल की गई हैं. ब्रज की लठ्ठमार होली, रासरंग, श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं फाग यात्रा में अचानक एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई, उसे तुरंत एम्बुलेंस में बैठाया गया. हजारों लोगों की भीड़ ने रास्ता देकर कुछ ही मिनट में एम्बुलेंस को बाहर निकाला गया. गेर निकालने के दौरान राजवाड़ा में ट्रैक्टर का पहिया 45 वर्षीय शख्स के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
रंगपंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं आज इंदौर के विश्वप्रसिद्ध गेर कार्यक्रम में शामिल होने आया था...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 19, 2025
परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है। इस… pic.twitter.com/AwL2jzAbrC
सीएम मोहन यादव ने कहा कि रंगपंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं आज इंदौर के विश्वप्रसिद्ध गेर कार्यक्रम में शामिल होने आया था. परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है. इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, मैं अपने इंदौर में रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित करता हूँ. मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹4 लाख देने की घोषणा करता हूँ.
उज्जैन
उज्जैन में होली से ज्यादा रंग पंचमी मनाई जाती है. यही वजह है कि नगर निगम ने बुधवार सुबह महाकाल मंदिर से गैर निकाली, जिसमें फायर फाइटरों से रंगों की बौछार और डीजे ने रंग पंचमी का रंग जम गया. वहीं देवास गेट पर बड़े कड़ाव में लोगों को भिगोने और शहीद पार्क पर सीएम की होली में अलग ही नजारा दिखा. इस दौरान डीजे और ढोल की थाप पर लोग जमकर थिरकते नजर आए. रंगपंचमी पर नगर निगम ने नगर गेर का आयोजन किया.
रंग पंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 19, 2025
प्रेम, सौहार्द और उमंग से भरा यह पावन पर्व आपके जीवन में आनंद, उल्लास और खुशियों के नए रंग भरे, तथा सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए; यही कामना करता हूँ।#रंगपंचमी #rangpanchami pic.twitter.com/iY1YRriLZp
शहर में कई संगठन भी रंग पंचमी खेलने के लिए विशेष इंतजाम करते हैं. इसी के चलते देवास गेट पर वर्ष से लगाया जा रहा बड़ा कड़ाव इस बार भी लगाया ओर उसमें रंग घोलकर लोगों को डालते रहे साथ यहां फव्वारे और डीजे लगाकर रेन डांस का इंतजाम किया जिस पर युवा खूब नाचकर मस्ती करते नजर आए.
हर साल की तरह इस बार भी शहीद पार्क पर सीएम डॉ मोहन यादव की ओर से रंगपंचमी के लिए विशेष इंतजाम किए गए. यहां स्टेज से पर डांस के साथ गुलाल उड़ाई जाती रही तो टैंकरों से पानी की बौछार कर लोगों को भिगोया जाता रहा. वहीं डीजे पर युवा थिरकते रहे. खास बात यह है कि यहां युवाओं में जमकर कपड़ा फाड़ होली भी मचती रही.
Ashoknagar, MP: CM Mohan Yadav visited Karila Dham, where Mata Janaki gave birth to Luv and Kush. The annual Rangpanchami fair, known as "Mannat Mela," attracts devotees who organize Rai dance. This year, around 25 lakh devotees are expected to attend the celebrations pic.twitter.com/DN7CDj4ghr
— IANS (@ians_india) March 19, 2025
आगर मालवा
आगर मालवा में करीब पांच सौ साल पुराने कृष्ण मंदिर में जमकर फाग खेला गया. महिलाओं कृष्ण भक्ति में लीन फाग गीत गाती हुईं और थिरकती हुई नजर आईं. कान्हा जी को गुलाल और फूलों से खिलाने की सालों पुरानी परंपरा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. रंग गुलाल की मस्ती के रंग पंचमी का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हुरियारों की टोलियां गली मोहल्ले में मस्ती के रंग में दिखाई दे रही है.
Mauganj Violence: मऊगंज हत्याकांड मामले में CM मोहन ने अधिकारियों को दी हिदायत, जानिए क्या कहा?
मंदसौर
मध्यप्रदेश के मंदसौर में रंगपंचमी पर गेर निकाली गई है. शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरने वाली इस गेर में फायर फाइटर से रंग गुलाल उड़ाया जा रहा है, वहीं तोप गुलाल फेंक रही थी. इस गेर के लिए खास इंतजाम किए गए थे.
देवास
देवास में भी रंगपंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गया. इसी के चलते देवास में रँगपंचमी पर पारम्परिक राधा कृष्ण फाग यात्रा (गेर) निकली, जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर इस पर्व की बधाई दी. साथ ही टैंकरों से भी रंग गुलाल उड़ाए गए. देवास के लोगों ने बताया कि ये गैर निकालें जाने की देवास की बरसो पुरानी परम्परा है, जिसमे शामिल होकर लोग रंगपंचमी का पर्व मनाते हैं. इस दौरान गली मोहल्ले और कालोनियों में भी लोग रंगपंचमी का त्येहार मनाते हुए दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें : Shri Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में सुनवाई आज, कोर्ट से न्याय की उम्मीद
यह भी पढ़ें : Air Connectivity in MP: सरकार को इस साल मिलेगा नया एयरक्रॉफ्ट और हेलिकॉप्टर, CM ने हवाई सुविधा पर ये कहा
यह भी पढ़ें : Black Seed: मौसमी बुखार से लेकर इम्यून सिस्टम तक ठीक करता है काला बीज, जानिए कलौंजी के फायदे
यह भी पढ़ें : Laddu Gopal: जबलपुर की ये अनोखी दुकान है ईमानदारी की मिसाल, यहां सबकुछ भगवान भरोसे, जानिए क्यों है वायरल