
Shri Laddu Gopal Shop Jabalpur: आज के दौर में, जहां हर चीज़ पर संदेह किया जाता है, वहीं जबलपुर (Jabalpur) में एक दुकान (Shop) ऐसी है जो पूरी तरह से विश्वास और ईमानदारी पर टिकी हुई है. इस दुकान का न कोई मालिक है, न कोई कैशियर. यह पूरी तरह से भगवान के भरोसे चल रही है. यहां आने वाला हर ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार मिठाई उठाता है और पूरी ईमानदारी से पैसे रखकर चला जाता है. आइए जानते हैं इस दुकान के बारे में.
#Jabalpur
— MαverΐcҜ 🇮🇳 (@iMavvy_) March 14, 2025
India's first unmanned and cashierless laddu (sweet) shop. pic.twitter.com/2gyFwmZOSP
विश्वास की नींव पर खड़ी यह दुकान कैसे बनी मिसाल?
जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले विजय पांडे लड्डू बनाने का काम करते हैं. बचपन से ही भगवान कृष्ण के प्रति उनकी गहरी आस्था रही है. एक दिन उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया, जो मिठाई लेना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. विजय पांडे ने बिना कोई सवाल किए उसे मिठाई दे दी और कहा कि जब संभव हो, वह पैसे चुका सकता है. इसी घटना ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्यों न पूरी दुकान को इसी भरोसे पर चलाया जाए?

Shri Laddu Gopal: जबलपुर स्थित लड्डू गोपाल दुकान
सेल्फ-सर्विस: ग्राहक खुद मिठाई लें और पैसा जमा करें
इस दुकान में ग्राहक आते हैं, अपनी पसंद की मिठाई उठाते हैं और पैसे रखने के लिए रखे गए एक बॉक्स में डाल देते हैं. अगर खुल्ले पैसों की जरूरत होती है, तो पास में रखे खुले पैसों से खुद ही बाकी रकम ले सकते हैं. और जिनके पास पैसे नहीं हैं, वे भी मिठाई ले जा सकते हैं. इस विश्वास के साथ कि जब भी संभव होगा, वे अपनी देनदारी पूरी कर देंगे.

Shri Laddu Gopal: जबलपुर स्थित लड्डू गोपाल दुकान में ग्राहक
सुबह से ही उमड़ रही भीड़, लोग ले रहे प्रेरणा
यह अनोखा प्रयोग जबलपुर में चर्चा का विषय बन चुका है. लोग न सिर्फ मिठाई खरीदने बल्कि इस अनूठे मॉडल को देखने और समझने भी आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है, और लोग इसे भारत में अपनी तरह का पहला प्रयोग मान रहे हैं.

Shri Laddu Gopal: लड्डू गोपाल दुकान में विराजमान भगवान
"भगवान सब देख रहा है" – ईमानदारी का नया संदेश
विजय पांडे का कहना है, "मुझे अपने ग्राहकों से ज्यादा भगवान पर भरोसा है. जब कोई यहां आता है, तो उसे पता होता है कि वह किसी इंसान से नहीं, बल्कि भगवान से लेन-देन कर रहा है. ऐसे में बेईमानी की गुंजाइश ही नहीं बचती."

Shri Laddu Gopal: विजय पांडे
क्या यह मॉडल भविष्य में बड़े पैमाने पर अपनाया जाएगा?
इस प्रयोग की सफलता के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या इसी तरह की ईमानदारी आधारित दुकानों की संख्या बढ़ सकती है? क्या दूसरे व्यवसाय भी इस मॉडल को अपनाएंगे? फिलहाल, विजय पांडे की दुकान ने एक नई सोच को जन्म दिया है-जहां व्यापार सिर्फ मुनाफे पर नहीं, बल्कि विश्वास की बुनियाद पर भी टिका हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana: धुएं से मुक्ति! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली राहत, सुनिए कहानी
यह भी पढ़ें : RTE : छत्तीसगढ़ की स्कूलों में ऑनलाइन आरटीई आवेदन की आखिरी नजदीक, इस बार ऐसा है शेड्यूल
यह भी पढ़ें : MP के 9 रेलवे स्टेशन हुए 'ग्रीन', ISO 14001 सर्टिफिकेट से यात्रियों को क्या फायदा मिलेगा?
यह भी पढ़ें : Water Conservation: 90 दिनों तक MP में चलेगा जल गंगा जल संवर्धन अभियान! CM मोहन ने बताया क्या है प्लान