Rahgiri Aanandotsav Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सर्दियों के मौसम में हर साल होने वाली राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत रविवार 5 जनवरी को हुई.यहां तरण ताल के पास बनाए गए स्वागत द्वार पर लगी घंटी बजाकर और दीप प्रज्वलित कर सीएम डॉ मोहन यादव ने आयोजन का शुभारंभ किया. इसके बाद करीब दो किलोमीटर कोठी पैलेस तक हुई इस राहगीरी में बड़ी संख्या में बच्चे,बुजुर्ग,महिला से लेकर युवाओं ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के खेल,योग और व्यायाम करने का संदेश दिया.
खेलों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम
सुबह 7 बजे शुरू हुई राहगीरी में 2 किलोमीटर सड़क पर साढ़े तीन घंटे तक कई मंचों से कलाकार गाना गाते और डांस करते नजर आए. वहीं बच्चे चित्रकारी,मलखंब और लाठी घुमाने का प्रदर्शन करते रहे. सीएम डॉ यादव सभी के मंच पर गए और कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहे.आयोजन में आदिवासी कलाकारों ने भी पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया.
सीएम ने लड़ाया पंजा
कार्यक्रम में सीएम डा यादव ने कहा कि हम सबको आज प्रण लेना चाहिए कि आवश्यक रूप से सुबह भ्रमण व योग करें जिससे जीवन के संपूर्ण सुख का आनंद ले सके.उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन से बड़ा कोई आनंद नहीं और स्वस्थ जीवन ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख है.इस दौरान सीएम ने पैदल चलते हुए एक मंच से तेरे जैसा यार कहां... गाना और क्षिप्रा तेरा पानी अमृत भजन गाया.साथ ही पंजा लड़ाया और डमरू भी बजाया. वहीं कुछ देर घुड़सवारी भी की.
ये भी पढ़ें सरेंडर कर पति-पत्नी नक्सलियों से लेते थे लोहा, मुठभेड़ में सन्नू शहीद, CM बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
11 साल पहले शुरू हुई थी राहगीरी
बता दें कि राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत 2014 में स्वामी मुस्कुराके की योजना पर तत्कालीन कलेक्टर कविंद्र कियावत ने शुरू की थी.उस समय हर रविवार को आयोजन होता था. इसके बाद पीपली नाका क्षेत्र में भी राहगीरी शुरू हुई. 14 जनवरी 2024 को रिदम ग्रुप के कपिल यादें ने सीएम डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप आयोजन किया और इस बार सीएम यादव के पुत्र वैभव यादव ने यादें के साथ आयोजन किया,जिसमें सीएम डॉ यादव भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें CG: पेट्रोल-डीजल टैंकर में लगी भीषण आग,अंदर ही ज़िंदा जल गया ड्राइवर