
Police Salute to MP & MLA: यूं तो सत्ता के पक्ष के विपरीत खड़े नजर आने वाले मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रविवार को राज्य की मोहन सरकार के उस निर्देश के साथ खड़े नजर आए, जिसमें डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों को विधायकों और सांसदों को पुलिस द्वारा सेल्यूट करने के आदेश जारी किया था.
Students Rape & Blackmailing Case: भोपाल कॉलेज छात्रा रेप और ब्लैकमेल मामला, फरार चौथा आरोपी अली खान गिरफ्तार
DGP कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों के लिए जारी किया था निर्देश
गौरतलब है DGP कैलाश मकवाना ने रविवार को जारी एक निर्देश में लिखा है कि पुलिसकर्मी सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों या किसी भी सामान्य समारोह में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वर्दी में सांसदों और विधायकों को सलामी देंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि अधिकारी सांसदों और विधायकों द्वारा लिखे गए पत्रों का समय पर जवाब दें.
'किसी जनप्रतिनिधि के साथ शिष्ट व्यवहार में कमी नहीं होनी चाहिए'
डीजीपी ने जारी निर्देश में लिखा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ शिष्ट व्यवहार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. सांसद- विधायक मिलने आए तो पुलिस अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर मुलाकात कर उसका निराकरण करना होगा. अगर किसी जनसमस्या को लेकर सांसद-विधायक फोन करते हैं तो प्राथमिकता से उसका उचित समाधान करना होगा.
Reel Scrolling: रील स्क्रॉलिंग पड़ा महंगा, चंगुल में फंसा पूरा परिवार, साइबर ठगों ने बनाया शिकार
सीएम मोहन से मिले निर्देश के बाद डीजीपी ने जारी किया निर्देश
माना जा रहा है डीजीपी ने यह आदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले निर्देश के बाद जारी किया है. यह निर्देश कटनी MLA संदीप जायसवाल और एसपी अभिजीत राजन के बीच कहासुनी, मऊगंज के टीआई और MLA दीप पटेल के बीच कहासुनी और नर्मदापुरम MLA सीताशरण शर्मा द्वारा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ खोले गए मोर्चे को देखते हुए लिया गया है.